UP Election 2022: BJP ने 85 उम्मीदवारों की जारी की लिस्ट, रायबरेली से विधायक अदिति सिंह का भी नाम शामिल

उत्तर प्रदेश 2022 के विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद लगभग सभी पार्टियों ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। भाजपा भी पुनः सरकार बनाने के लिये विधानसभा की 85 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसमें 14 महिला उम्मीदवारों को जगह मिली है। इस लिस्ट में हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुईं अदिति सिंह को रायबरेली सदर से टिकट दिया गया है।

7 चरणों में होगा यूपी विधानसभा चुनाव

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान हो गया है प्रदेश में 403 सीटों पर 7 चरणों में मतदान होना है पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा. वहीं दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी, तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी, चौथे चरण की वोटिंग 23 फरवरी, 5वें चरण का मतदान 27 फ़रवरी, छठे चरण का मतदान 3 मार्च और 7वें और आखिरी चरण का मतदान 7 मार्च को होना है। वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।

LIVE TV