
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। लिस्ट में 33 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। आप के सांसद और यूपी प्रभारी संजय सिंह ने लखनऊ के गोमतीनगर स्थित कार्यालय पर सूची जारी की। प्रत्याशियों की लिस्ट में एक पूर्व आईएएस, दो पीएचडी, 9 पोस्ट ग्रेजुएट और 13 ग्रेजुएट प्रत्याशी शामिल है। वहीं राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के एक पूर्व सदस्य को भी प्रत्याशी बनाया है।
