UP: प्रतापगढ़ घटना के बाद सीएम योगी हुए सख्त, सीओ को किया सस्पेंड

प्रतापगढ़ में कांग्रेस और बीजेपी कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट हुई। जिसमें बीजेपी के सांसद संगम लाल गुप्ता को दौड़ा-दौड़ा कर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पीटा। जिसके बाद सीएम योगी ने लालगंज के सीओ जगमोहन यादव को सस्पेंड कर दिया।

आई केपी सिहं ने,घटना में सीओ की लापरवाही की सूचना दी थी। इसमें उन्हें सरकारी कार्य में लापरवाही का दोषी माना हैं, खबरों की माने तो सांसद संगम लाल को लखनऊ बुलाया हैं। आईजी केपी सिहं ने अपनी रिर्पोट में ये कहा कि सीओ  को पता था कि कार्यक्रम में जब दो दलो के कार्यकर्ता मौजूद हैं, उसके बावजूद भी पर्याप्त मात्रा में फोर्स नहीं लगाई। वहीं जब सीएम को इस घटना के बारे में पता चला तो, उन्होंने सीओ को सस्पेंड कर दिया। संगम लाल गुप्ता बीजेपी, ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महासचिव हैं। सीएम योगी से मुलाकात करने के बाद, वह यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य से भी मिलेंगे।

इस घटना के बाद सासंद ने लालगंज कोतवाली में कांंग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज करवाया। जिसमें कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारी और उनकी पुत्री व आराधना मिश्रा समेत 27 के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया।

बात दें कि शनिवार को सांगीपुर ब्लाक में गरीब कल्याण मेले का आयोजन कराया गया था। जिसमें उन्हें मुख्य अतिथि के रुप में बुलाया गया था। संगम लाल गुप्ता के कार्यकर्म में पहुंने से पहले ही कांग्रेस के नेता प्रमोद तिवारीअपनी पुत्री संग वहा पहुंच गए और उनके कार्यकर्ता, उन्हें मंच पर नारे लगाते हुए ले गए, थोड़ी देर बाद ही संगम लाल वहां पहुंच गए, जिसके बाद उनके कार्यकर्ताओं ने भी नारेबाजी  लगाते हुए उन्हें मंच पर ले गए।

इसी दौरान दोनो दलो में जबरदस्त नारेबाजी और मारपीट शुरु हो गई। जिसके बाद स्थिति बिगड़ गई और सासंद संगम लाल गुप्ता को जान बचा कर भागना पड़ा। बताया जा रहा हैं कि सांसद को दौड़ा-दौड़ा कर पीटने की कोशिश की। बता दें कि इस दौरान उनके समर्थक भी बुरी तरह घायल हो गए थे।

LIVE TV