यूपी: CM योगी आदित्यनाथ ले सकते हैं बड़ा एक्शन, प्रतापगढ़ में हुई थी घटना

उत्तर प्रदेश (UP) के जिला प्रतापगढ़ में संगीपुर में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर मारपीट हुई। इस मामले पर सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द कोई बड़ा एक्शन ले सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी सांसद संगम लाल गुप्ता को लखनऊ बुलाया है। बताया जा रहा है कि संगम लाल गुप्ता को दोपहर 1 बजे सीएम योगी से मिल सकते हैं। इस दौरान बीजेपी सांसद पूरी घटना की जानकारी सीएम योगी को देंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीजेपी सांसद की तहरीर पर लालगंज कोतवाली में कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी समेत कई लीडरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। सांगीपुर ब्लॉक सभागार में शनिवार को गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया था।

इस कार्यक्रम में सांसद संगम लाल गुप्ता को मुख्य अतिथि दोपहर के रूप में पहुंचे हुए थे। इसी बीच कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी एवं उनकी बेटी विधायक आराधना मिश्रा लगभग 2 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। इसके बाद सांसद संगम लाल गुप्ता के सामने जमकर नारेबाजी की। इसके अलावा बीजेपी सांसद को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने की कोशिश भी की गई थी।

LIVE TV