UP CM योगी आदित्यनाथ की अभद्र भाषा वाली वायरल वीडियो बताई जा रही फेक, अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में मुख्यमंत्री कथित तौर पर एक न्यूज एजेंसी के कैमरापर्सन के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते देखे गए हैं। हालांकि योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार ने एक फैक्ट चेक वीडियो को रीट्वीट करते हुए दावा किया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के इस वीडियो को एडिट किया गया है। दावा किया है कि आखिरी कुछ सेकेंडों में फर्जी ऑडियो जोड़ा गया है।

लेकिन इस वीडियो के वायरल होने के बाद से ही अखिलेश यादव सहित कई विपक्षी नेताओं द्वारा इसे लेकर मुख्यमंत्री को निशाना बना रहे हैं। अखिलेश ने बिना वीडियो को शेयर करते हुए ट्वीट किया, “मान्यवर ने पत्रकारों के लिए जिस मीठे शब्द का इस्तेमाल किया, कृपया उसे सुनें। लेकिन हेडफोन का इस्तेमाल करें और बच्चों से दूर रहकर ऐसा करें।”

बता दें कि मुख्यमंत्री सोमवार को कोविड वैक्सीन की पहली खुराक लेने के बाद ANI के रिपोर्टर से बात कर रहे थे जब योगी आदित्यनाथ कथित तौर पर ANI के कैमरापर्सन के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। इंटरनेट पर यह वीडियो तेज़ी से वायरल होने लगी तो मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने एक वेबसाइट ब्रेकिंग ट्यूब द्वारा पेश फैक्ट चेक रिपोर्ट को रीट्ववीट किया।

LIVE TV