UP Chunav 2022: सीएम योगी और डिप्टी सीएम ने की प्रदेश से अपील, कहा एक वोट अंत करेगा गुंडाराज

दिलीप कुमार

उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण का वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है और शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे। इस चरण में कुल मतदाताओं की संख्या 2.02 करोड़ है, जिसमें 69 महिलाओं समेत कुल 586 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज होगा। दूसरे चरण के मतदान से पहले सीएम योगी और केशव प्रसाद मौर्य ने जनता से मतदान करने की अपील की है।


सीएम योगी ने अपील करते हुए कहा बीजेपी डबल इंजन की सरकार की लोक कल्याणी नीतियों से पूरा प्रदेश लाभांवित हो रहा है। आप सब का एक एक वोट प्रदेश के विकास में अहम भागीदार साबित होगा। अपना वोट कमल के निशान पर देकर प्रदेश से गुंडाराज और माफियाराज को खत्म करें। बीजेपी को दिया गया एक वोट महिलाओं के सुरक्षा, बच्चो को शिक्षा, गरीबों को राशन, आवास और प्रत्येक नागरिक के जीवन में खुशहाली लाने वाला साबित होगा।


डॉ. दिनेश शर्मा ने भी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि यूपी में विकास चरम पर पहुंचा और यूपी नंबर वन प्रदेश बने इस लिए इस महायाज्ञ में आहुति के रूप में अपनी मत देनी है। उन्होंने कहा कि जलपान बाद में पहले आइए हम सब लोग शामिल हों और प्रदेश की उन्नति के लिए संकल्पित हों।


बता दें कि उत्तर प्रदेश के जिन नौ जिलों में चुनाव होने हैं उनमें से आठ विधान सभा क्षेत्र संवेदनशील है, जिसकी जानकारी एडीजी लॉ एण्ड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने दी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि इस चरण में 1.08 करोड़ पुरूष, 94 लाख महिला व 1,269 थर्ड जेंडर मतदान कर सकते हैं। इस चरण में सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा,संभल, बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिलों में वोट डाले जाएंगे।

LIVE TV