UP By-Elections: उपचुनाव के लिए BJP ने घोषित किए उम्मीदवार, अमरोहा से चेतन चौहान की खाली सीट पर इनको दिया टिकट

यूपी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव को लेकर सारी पार्टियों ने अपनी कमर कस ली है वही बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है । उत्तर प्रदेश की सरकार में मंत्री रहे चेतन भगत की मौत के बाद अमरोहा के नौगांवा सादात सीट से उनकी पत्नी को टिकट दिया गया है इसके अलावा बुलंदशहर सीट से उषा सिरोही, टूंडला (रिजर्व) से प्रेमपाल धनगर, बांगरमऊ से श्रीकांत कटियार, घाटमपुर (रिजर्व) उपेंद्र पासवान और मल्हानी से मनोज सिंह को टिकट दिया गया है।

यूपी की नौगवां सादात, बुलंदशहर, टूंडला, बांगरमऊ, घाटमपुर, देवरिया और मल्हनी विधानसभा सीटों के उपचुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। इस सभी जगह पर 16 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किया जाएंगा। जिनकी जांच 17 अक्टूबर को की जाएंगी। वहीं जिनको नाम वापस लेनी होगा वह 19अक्टूबर तक वापस ले सकते है।

बता दे होने वाले उपचुनाव पर 3 नवंबर को मतदान दिया जाएंगा। वहीं इसके नतीजे 10 नवंबर को धोषित किए जाएंगे।

LIVE TV