UP Budget 2020 : युवाओं व महिलाओं पर रहेगा फोकस,योगी सरकार का आज चौथा बजट
लखनऊ। योगी सरकार का आज आम बजट 2020 आने वाला है। यह योगी सरकार का चौथा बजट होगा। यह बजट दोपहर 12:20 बजे पेश होगा। सदन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आम बजट पेश करेंगे। 2019 का बजट योगी सरकार ने 4.79 लाख करोड़ रुपये का पेश किया था। अस बजट में योगी ने हर तबके के लोगों को ध्यान में रखा था। 2020 का बजट जनता के लिए क्या खास लेकर आता है यह बात देखने वाली होगी।
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में बजट पेश करेंगे तो विधान परिषद में इस परंपरा को नेता सदन उप मुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा निभाएंगे। विधानमंडल में पेश किये जाने से पहले मंगलवार सुबह 9.30 बजे लोकभवन में होने वाली कैबिनेट बैठक में बजट के मसौदे को मंजूरी दी जाएगी।
बिहार में ‘नीतीश सरकार’ ने कर दिया बड़ा फेरबदल, आईएएस अधिकारियों पर गिरी गाज
युवाओं के लिए उम्मीद की रोशनी
विशेषज्ञों की मानें तो यूपी सरकार अपने बजट 2020 में युवाओं को दक्ष बनाकर उन्हें स्वरोजगार और नौकरियों के काबिल बनाने के लिए बजट में नई योजनाओं की घोषणा कर सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा को अमली जामा पहनाने के लिए दसवीं कक्षा से स्नातक तक के विद्यार्थियों के लिए इंटर्नशिप योजना शुरू होगी. रोजगार मुहैया कराने के लिहाज से उपयोगी मानी जा रही एक जिला एक उत्पाद (ओडीओपी) योजना को सरकार शिद्दत से आगे बढ़ाएगी।