लता मंगेशकर के निधन के चलते बीजेपी ने रद्द किया घोषणा पत्र कार्यक्रम

(गौरव मिश्रा)

स्वर कोकिला के नाम से प्रसिद्ध भारत रत्न सम्मानित लता मंगेशकर का आज निधन हो गया, जिससे पूरे विश्व मे शोक का माहौल है। बता दें कि पूरे देश में राजकीय शोक घोषित कर दिया गया है। बता दें कि भारत के सभी सरकारी दफ्तर के राष्ट्रीय ध्वज झुके रहेंगे। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज घोषणा पत्र जारी होना था, लेकिन लता दीदी के निधन के चलते पार्टी ने घोषणा पत्र कार्यक्रम को रद्द कर दिया हैं।

पार्टी कार्यालय में पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, सीएम योगी और पार्टी के अन्य नेताओं ने कुछ देर का मौन रखते हुए शोक व्यक्त किया और कार्यक्रम से वापस लौट गए। इस मौके पर यूपी बीजेपी के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सभी को बताया कि फिलहाल इस कार्यक्रम को यहइन रद्द कर दिया गया है और नई तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी।

LIVE TV