UP : हर एक अस्पताल में 36 घंटे का ऑक्सीजन बैकअप अनिवार्य

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को टीम 11 के साथ बैठकर कई दिशा निर्देश जारी किए हैं। सीएम योगी ने कहा है कि जो लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं उनके खिलाफ सख्ती की जाए। वहीं ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए 10 नए ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाए।

सीएम योगी ने निर्देश दिए कि ऑक्सीजन के संबंध में अगले 15 दिनों की अनुमानित मांग के अनुरूप उपलब्धता बनाई रखी जाए। इसके साथ-साथ प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई में भी संतुलन बनाए रखा जाए। हर एक अस्पताल में कम से कम 36 घंटे का ऑक्सीजन बैकअप होना चाहिए। उन्होंने ये भी कहा कि ऑक्सीजन सिलेंडर खरीदने में बिल्कुल भी देरी न की जाए।

साथ ही उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की मेडिकल किट की दवाओं में कोई कमी न हो। रेमडेसिविर की अनुमानित मांग उत्पादन करने वाली कंपनियों को भेजी जाए। ये भी ध्यान रखा जाए कि दवाओं की सप्लाई चेन बाधित न हो।

LIVE TV