UP में 1 जून से शुरू होगी Unlock की प्रक्रिया, इन ज़िलों को नहीं मिलेगी राहत

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में राहत देने का ऐलान किया है। 1 जून से जिन जिलों में 600 से कम एक्ट‍िव मामले होंगे, उन जिलों में कोरोना से जुड़ी पाबंदियों में राहत दी गई है। यूपी के मुख्य सचिव ने रविवार को ऐलान किया कि 1 जून से उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू में ढील, शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। शनिवार व रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेगी। यूपी सरकार इन पाबंदियों से जुड़ा ब्योरा जल्द सार्वजनिक करने वाली है।

यूपी के 75 जिलों में से 55 जिलों में 1 जून से सुबह 7 से शाम 7 बजे तक बाजार खुल सकेंगे, क्योंकि वहां कोरोना के एक्टिव केस 600 से कम हैं। 20 ज़िले ऐसे हैं, जहां कोरोना कर्फ्यू में कोई ढील नहीं दी जाएगी। ये ज़िले लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर, वाराणसी, ग़ाज़ियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, नोएडा, बुलंदशहर, झांसी, प्रयागराज, लखीमपुर, सोनभद्र, जौनपुर, बाग़पत, मुरादाबाद, ग़ाज़ीपुर, बिजनोर और देवरिया हैं। इन जिलों में पाबंदियों में फिलहाल कोई ढील नहीं दी जाएगी।

LIVE TV