UP में अब 23 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी स्कूल-कॉलेज 23 जनवरी तक बंद रहेंगे। योगी सरकार ने इससे पहले बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 जनवरी तक 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया था। साथ ही ऑनलाइन शुरू करने के आदेश दिए थे। इस दौरान केवल वैक्सीनेशन के लिए छात्रों को बुलाने का आदेश था।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। राज्य में अब ओमिक्रॉन के भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। प्रदेश में 01 लाख 03 हजार सक्रिय मामले हैं, जिसमें 01 लाख 01 हजार से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं। वहीं, 01 प्रतिशत से भी कम मरीज अस्पताल में हैं। वहीं राजधानी लखनऊ की बात करें तो
यहां आज कुल 2,300 पॉजिटिव मरीज आए हैं। कुल सक्रिय मामले 16,300 हैं, जिसमें 16,200 रोगी अपने घर में ही उपचार ले रहे हैं।
बता दें कि राज्य में 51 लाख 37 हजार से अधिक किशोरों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। 60 वर्ष आयु से अधिक के कोमॉर्बिड मरीज या किसी बीमारी से ग्रसित बुजुर्गों, हेल्थ वर्कर्स को अब तक 03 लाख 87 हजार बूस्टर डोज लगाई जा चुकी हैं।