UP : बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर बड़ा फैसला, अब इस तारीख तर बंद रहेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ऐसे राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए पांबदियां लागू की है। यूपी में नाइट कर्फ्यू पहले से ही लागू हैं। वहीं, तेजी से फैल रहे संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के शैक्षणिक संस्थान भी बंद हैं। लेकिन अब एक बार फिर यूपी की योगी सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों का बंद रखने की तारीख को बढ़ा दिया। नए आदेश के मुताबिक, प्रदेश के सभी शैक्षणिक संस्थान 30 जनवरी तक बंद रहेंगे। लेकिन ऑनलाइन कक्षाएं यथावत जारी रहेगी। इसकी जानकारी अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को दी है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच, लखनऊ विश्वविद्यालय ने पहले ही 15 से 31 जनवरी तक आयोजित होने वाली सभी सेमेस्टर परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। स्‍टूडेंट्स अभी अपने एग्‍जाम की नई डेट्स के इंतजार में हैं। वहीं, यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं के एग्‍जाम भी राज्य विधानसभा चुनाव के बाद शुरू होने हैं।

देखें आदेश में क्या कहा गया-

Image
LIVE TV