UP को सता रहा कोरोना की तीसरी लहर का डर, CM योगी ने की बैठक

उत्तर प्रदेश में कोरोना पर भले ही ब्रेक लग गया हो। लेकिन प्रदेश में अभी भी इसकी तीसरी लहर का डर सता रहा है। जिसको लेकर प्रदेश की योगी ससकार तैयारियों में जुटी है। साथ ही सीएम योगी लगातार कोरोना की स्थिति पर टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे है।बैठक के बाद सीएम योगी ने कहा, बच्चों पर तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। अभिभावक स्पेशल बूथ सभी जनपद में बनाए गए हैं और कुछ जनपद इसमें अच्छा काम कर रहे हैं। अभी तक हम प्रतिदिन साढ़े 4 लाख वैक्सीन दे रहे हैं और इसे हम 21 जून से 6 लाख करने जा रहे हैं। 1 जुलाई से हमें 10-12 लाख वैक्सीन प्रतिदिन देनी हैं।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में व्यापक स्तर पर काम हुआ है। प्रदेश में 72,694 निगरानी समितियों ने घर-घर जाकर संक्रमितों की पहचान की है। साथ ही 28,493 को नि:शुल्क मेडिसिन किट दी गईं है। इसी के साथ ही रैपिड रिस्पांस टीमों ने 1.64 लाख लोगों की टेस्टिंग की गई है। जिसमें मात्र 144 संक्रमित मिले है।

प्रदेश में अब तक 5,47,27,119 नमूनों की जांच की और यह देश भर में सबसे ज्यादा है। वहीं, अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जून में हमारा लक्ष्य एक करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज देने का है। अभी 18-44 आयु वर्ग के लोगों को 51,81,481 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई है।

LIVE TV