इन राज्यों में कोरोना वैक्सीन की 11 करोड़ डोज का अभी तक नहीं हुआ यूज़, उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर मौजूद
‘ओमिक्रॉन’ वैरिएंट की दहशत के दौरान देश में कोरोना टीकाकरण की धीमी रफ्तार कई राज्य सरकारों के लिए चिंता का विषय बन चुकी है। केंद्र सरकार के ताजा आंकड़ों के मुताबिक 5 राज्यों में कोरोना वैक्सीन के लगभग 11 करोड़ डोज मौजूद हैं जिनका अब तक यूज नहीं हुआ है। इन राज्यों में उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, बिहार और राजस्थान शामिल हैं। इसकी जानकारी राज्यसभा में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी।
स्वास्थ्य मंत्रालय के डाटा के मुताबिक, अभी तक देश में कोरोना वैक्सीन के 23 करोड़ डोज उपलब्ध हैं। इनमें सबसे पहले स्थान पर उत्तर प्रदेश आता है जहां 2.9 करोड़ वैक्सीन की डोज बची हैं, वहीं बंगाल में 2.5 करोड़, महाराष्ट्र में 2.2 करोड़, बिहार में 1.80 करोड़, राजस्थान में 1.43 करोड़, तमिलनाडु में 1.35 करोड़ और मध्य प्रदेश में 1.1 करोड़ वैक्सीन डोज बची हुई हैं, जिनका इस्तेमाल अभी तक नहीं हुआ है।
यह भी पढ़े-नशे की गोलियां खिलाकर लिखवाया सुसाइड नोट, फंदे पर लटकाकर भागा पति