नशे की गोलियां खिलाकर लिखवाया सुसाइड नोट, फंदे पर लटकाकर भागा पति

हरियाणा से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पति ने पत्नी को पहले नशे की गोलियां खिलाई और फिर उससे सुसाइड नोट लिखवाया। इसके बाद पति ने उसे फंदे पर लटकाया और फरार हो गया। इस खौफनाक मंजर को देख बेटी ने मचाया तो पड़ोसियों ने आकर महिला को फंदे से उतारकर अस्पताल भर्ती करवाया। ये पूरी घटना घटना 26 नवंबर की है। विवाहिता 15 दिन तक वेंटिलेटर पर रही। हालांकि, अब उसने इस संबंध में आरोपी पति और उसके भाइयों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पीड़िता का आरोपा है कि वह अनुसूचित जाति से है। शादी के कुछ दिनों बाद पति और उसके भाइयों ने मिलकर उसे जातिसूचक शब्द कहे। पति उसे किराये के कमरे में ले जाकर रखने लगा, लेकिन वहां पर भी नीरज के भाई विकास और राजेश ने हस्तक्षेप करना शुरू कर दिया।

पीड़िता का कहना है कि नीरज 26 नवंबर को घर पर आया। पहले उसे पानी में घोल कर नशीली दवाई पिला दी। फिर जबरदस्ती सुसाइड नोट लिखवाया कि मैं अपनी मर्जी से सुसाइड कर रही हूं। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। मेरे बच्चों का ख्याल रखाना। नोट लिखवाने के बाद पति ने उसके गले में फंदा डाला और जान से मारने की नीयत से उसे पंखे पर फंदे से लटका दिया और फरार हो गया। बेटी ने मुझे देखा तो शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। इसके बाद उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं पीड़िता के आरोपों के आधार पर पति के खिलाफ कई धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामलें की जांच में लगी है।

LIVE TV