जबड़ा टूटने के बाद भी नहीं रुका ये धुरंधर खिलाड़ी, छुड़ा दिए गेंदबाजों के छक्के

नई दिल्ली: टीम इंडिया हर फार्मेट में सफलता की नई दास्तान लिख रही है. जहां द. अफ्रीका में टीम के बड़े धुरंधरों ने मेजबानो को घुटनों पर ला खड़ा किया है, वहीं अंडर-19 की युवा टीम ने कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर विश्व कप भारत के नाम कर दिया है.

 

टीम कोहली का सितारा विश्व क्रिकेट में जगमगा रहा है तो युवा पृथ्वी शॉ की टीम ने भी विश्व क्रिकेट को अपनी धमक का एहसास करा दिया है. युवा मनजोत कालरा ने जहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच में शतक लगाया तो वहीं शुभमन गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाकर भारत की राष्ट्रीय टीम के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर दी है.

अंडर-19 का ऐसा ही एक सितारा जिसने पूर्व में आस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाकर भारत को विश्वकप में भारत को फतह दिलाई थी.

हम बात कर रहे हैं अंडर-19 टीम के कप्तान रहे उन्मुक्त चंद की जिन्होंने फिर से एक हैरतंगेज कारनामा कर दिखाया है. दिल्ली के ओपनिंग बल्लेबाज उन्मुक्त चंद ने सोमवार को टूटे जबड़े के साथ खेलते हुए अपनी टीम की जीत में अहम रोल निभाया. उन्मुक्त चंद ने जबड़ा टूट जाने के बावजूद शतकीय पारी खेली. इस साहसिक पारी की पूरे देश में चर्चा हो रही है.

दिल्ली की टीम से कुलवंत खेजरोलिया और कप्तान प्रदीप सांगवान ने भी धारदार गेंदबाजी की जिससे दिल्ली को इस मैच को जीतने में परेशानी नहीं हुई. उन्मुक्त के शतक के जरिये विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के पूल बी मैच में उत्तर प्रदेश को 55 रन से हार का सामना करना पड़ा.

पूल बी के दूसरे मैचों में महाराष्ट्र ने बंगाल को सात विकेट से हराया और हिमाचल प्रदेश ने त्रिपुरा को छह विकेट से माद दी है. हालांकि, इस पूल के सबसे बेहतरीन मैच दिल्ली और यूपी के बीच ही हुआ.

दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए उन्मुक्त (116) के शतक की बदौलत छह विकेट पर 307 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया. उन्मुक्त ने 125 गेंदों की अपनी पारी में 12 चौके और तीन छक्के लगाए. उन्होंने साथी सलामी बल्लेबाज हितेन दलाल (55) के साथ पहले विकेट के लिए 107 रन जोड़कर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई.

उन्मुक्त की इस जुझारू पारी की हर तरफ तारीफ हो रही है. उन्मुक्त की तरह भारत के पूर्व कप्तान अनिल कुंबले ने भी 2002 में एंटीगा टेस्ट में टूटे हुए जबड़े के साथ गेंदबाजी की थी और द.अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टूटे हाथ से बल्लेबाजी की थी.

LIVE TV