संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने किया मानव तस्करी पर रोक लगाने का आह्वान

संयुक्त राष्ट्र| संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को मानव तस्करी को समाप्त करने के लिए वैश्विक प्रयासों को तेज करने का आह्वान किया। गुटेरेस ने 30 जुलाई को ‘वर्ल्ड डे अगेंस्ट ट्रैफिकिंग इन पर्सन्स’ पर अपने संदेश में कहा कि मानव तस्करी की कोई सीमाएं नहीं होती।

महासचिव संयुक्त राष्ट्र

उन्होंने कहा, “मानव तस्करी के कई रूप हैं और यह सीमाएं नहीं देखती।”

गुटेरेस ने कहा कि मानव तस्करी एक ऐसा अपराध है, जो असमानता, अस्थिरता और संघर्ष के कारण पनपता। तस्कर गरीब, दबे-कुचले, असहाय लोगों को अपना निशाना बनाते हैं और उनके मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हैं।

यह भी पढ़े: आजम की मोदी को सीख, यह काम कर लीजिए नहीं तो आपका भी वहीं होगा जो पुराने सत्ताधीशों का हुआ

गुटेरेस ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र तस्करों को सजा दिलाने के साथ पीड़ितों की सुरक्षा और मदद को लेकर प्रतिबद्ध है।

LIVE TV