Unite To Fight Corona: PM मोदी के कैंपेन को बॉलीवुड का ज़बरदस्त सपोर्ट, सलमान समेत इन सेलेब्स ने किये ट्वीट

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार कोरोना वायरस के प्रति देश को जागरूक कर रहे हैं वहीं इसी कड़ी में पीएम मोदी ने Unite To Fight Corona के केप्शन की शुरुआत की जिसका सपोर्ट बॉलीवुड सेलिब्रिटी जबरदस्त तरीके से कर रहे हैं।

बॉलीवुड के दंबग सलमान खान समेत कई सेलिब्रिटी ने इस कैप्शन के तहत ट्वीट करके सामाजिक दूरी बनाए रखने और मार्क्स लगाने की अपील की । कोरोना वायरस महामारी ने इस साल देश की अर्थिक स्थिति को कमजोर कर दिया है वहीं इसका खासा असर देश की अर्थव्यवस्था पर पड़ा है । वही फिल्म इंडस्ट्री पर भी इसका काफी असर पड़ा है। कई लोगो के रोजगार चले गए ।
फिर भी सभी सेलिब्रिटी कोरोनावायरस के खिलाफ जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और लोगों को लगातार जागरूक भी कर रहे हैं।

अब एक बार फिर पीएम मोदी ने देश को देश से कोरोनावायरस के खिलाफ अपील की है गुरुवार को कई सेलिब्रिटी ने पीएम मोदी के ट्वीट करते हुए अपना समर्थन जताया पीएम मोदी ने कहा कि जब कोरोना वायरस की दवाई जब तक नहीं आ जाती तब तक लपरवाही नहीं बर्तनी चाहिए ।

सलमान ख़ान ने लिखा- भाइयों, बहनों और मित्रों। इस मुश्किल वक़्त में, सिर्फ़ तीन चीज़ें कीजिए- 6 फुट की दूरी, मास्क पहनो और हाथों को धोकर सैनिटाइज़ करो। आइए, पीएम मोदी के कोविड के ख़िलाफ़ जन आंदोलन को लागू करें। 

कंगना रनोट ने पीएम के ट्वीट को रीट्वीट करके लिखा- दुनियाभर में फैले हुए कोरोना संकट के नुक़सान हो सकते हैं, लेकिन इससे हम लोगों के एक होने की सम्भावना भी हो गयी है। आइए, एकजुट होकर कोरोना से लड़ने का प्रण करें। 

LIVE TV