रावसाहेब दानवे ने राहुल को बताया छुट्टा सांड, कांग्रेस ने की हटाने की मांग

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर एक विवादित बयान दिया है। रावसाहेब दानवे ने कहा है कि राहुल गांधी छुट्टा सांड की तरह हैं और वह किसी काम के नहीं हैं। वहीं, दानवे की इस अभद्र टिप्पणी पर कांग्रेस ने आपत्ति जताई है और उन्हें केंद्रीय मंत्रिपरिषद से हटाने की मांग की है।

केंद्रीय मंत्री रावसाहेब दानवे की बड़ी भविष्यवाणी से टेंशन में उद्धव  सरकार-bjp leader union minister claims bjp will form govt in next 2 3  months in maharashtra | News24

केंद्रीय रेल राज्य मंत्री ने कहा, ऐसा सांड भले ही किसी खेत में घुसकर फसल को खा जाए, लेकिन किसान यह कहकर जानवर को माफ कर देता है कि उसे भोजन की जरूरत है। दानवे ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए जा रहे महान कार्यों को देखना चाहिए…सरकार अपने खजाने से पैसा खर्च कर रही है क्योंकि रेलवे टिकटों की बिक्री समेत विभिन्न स्रोतों से पर्याप्त राजस्व नहीं जुटा पाता है।

बता दें कि दानवे ने महाराष्ट्र के जालना जिले में जनसभा में राहुल गांधी पर आलोचनात्मक टिप्पणी की है। नवनियुक्त वित्त राज्य मंत्री डॉ। भागवत कराड द्वारा निकाली गई ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ के तहत जनसभा का आयोजन किया गया। मराठी में अपना भाषण देते हुए दानवे ने कहा, राहुल गांधी किसी काम के नहीं हैं। वह भगवान को समर्पित ‘सांड’ की तरह हैं. वह हर जगह घूमते हैं, लेकिन किसी के काम नहीं आते हैं. मैं 20 साल लोकसभा में रहा हूं और उनका काम देखा है।

LIVE TV