केंद्रीय मंत्री की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, बड़ी साजिश की आशंका

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार हेगड़े मंगलवार रात एक हादसे में बाल-बाल बच गए। कर्नाटक के हलगेरी में उनके काफिले को एस्कॉर्ट कर रही एक कार को ट्रक ने रात करीब 11:30 बजे टक्कर मार दी। केंद्रीय मंत्री ने इस घटना को बड़ी साजिश बताया हैं। उन्होंने कहा कि उनकी कार में टक्कर मारना सोची समझी साजिश हैं।

पुलिस ने मौके पर पहुँच कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल वहां मौजूद लोगो ने ट्रक के ड्राइवर को पकड़ लिया था । उसका नाम नासिर है, हेजड़े ने पुलिस से उम्मीद जताई कि वे इस घटना की पूरी छानबीन करेंगे।  उन्होंने कहा कि आरोपी चालक से सख्ती से पूछताछ करनी चाहिये।

यह भी पढ़े: किंग कार्ल के बाद मोदी ने की स्वीडन के प्रधानमंत्री से मुलाकात

 

हेगड़े ने कहा कि उनकी कार की स्पीड अधिक होने से वे आगे निकल गए और टक्कर दूसरी कार से हो गई। हेगड़े ने इस पूरी घटना का जिक्र ट्विटर पर करते हुए लिखा कि उनका एक स्टाफ इस टक्कर में बुरी तरह जख्मी हो गया है। उसका कंधा टूट गया है. उन्होंने मौके का एक वीडियो भी अपलोड किया है।

यह भी पढ़े: कांग्रेस ने भाजपा पर बोला हमला, कहा- कर्नाटक चुनाव के लिए जुटाए 2000 रुपये के नोट

LIVE TV