अज्ञात वायरस ने उजाड़ दिया खुशहाल परिवार, स्वास्थ्य विभाग में मची आफरा-तफरी

रिपोर्ट- मोहम्मद काशिफ

श्रावस्ती। प्रदेश में मौसम में अचानक हो रहे परिवर्तन से लोगों की जिंदगी पर भारी पड़ रहा है। एक तरफ मानसून आने से पहले ही प्रशासन ने संक्रामक रोगों से निपटने के लिए व बचाव के लिए प्रभावी अंकुश लगाने के लिए निर्देश दिए हैं। तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के सबसे पिछड़े श्रावस्ती जिले के नासिरगंज बाजार में एक ही परिवार के 11 लोग अज्ञात वायरस की चपेट में आने से परिवार के 2 लोगो की मौत हो गई जबकि और 9 लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जिन्हें लखनऊ केजीएमयू में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

अज्ञात वायरस

वहीं वायरस अटैक की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग में भी हडकंप मच गया है आनन-फानन मे मौके पर पहुंची चिकित्सकीय टीम ने उपचार शुरू कर दिया था। लेकिन हालत गंभीर देखते हुए टीम ने गंभीर लोगों को जिला अस्पताल भिनगा से लखनऊ केजीएमयू के लिए रेफर कर दिया है। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। नाजुक हालत में ज्यादा बच्चे और महिलाएं भी शामिल है। वही इस मामले को लेकर डॉक्टर भी कश्मकश में पड़े है खुल कर कोई भी जवाब नही दे पा रहा है।

दरअसल आपको बता दें मामला शानिवार की देर शाम का है नासिरगंज में सभी ईद की खुशियां मना रहे थे तभी एक के बाद एक 2 महिलाओं की हालत बिगड़ने से मौत हो गई जबकि उसी परिवार के शेष 9 लोगों की हालत भी गंभीर होने लगी सूचना अस्पाल प्रशासन को दी गई तो प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं बात खुले न इसलिए कोई भी डॉक्टर कैमरे पर जबाब देने से भी कतराने लगा और रात में ही सभी की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ केजीएमयू में रेफेर कर दिया।

यह भी पढ़े: राजनीति का पहला ‘चाणक्य’ जिसे भाजपा का ‘लक्ष्मण’ कहा जाता था!

वहीं जिला चिकित्साधिकारी वीके सिंह ने भी पूरे मामले पर गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि अभी पूरी तरह स्प्ष्ट नही हो पाया है कि फ़ूड प्वायजनिंग है या कोई वायरस है हालांकि डॉक्टरो की टीम जांच पड़ताल में जुटी है पूरी तरह जांच के बाद ही मामला सामने आएगा।

LIVE TV