UNICEF ने पैरेंट्स को दिए कुछ खास टिप्स,जानें आप भी…

कोरोना महामारी की वजह से सभी स्कूल,कॉलेज बन्द पड़े हैं बच्चे भी घरों में कैद हो गए है।बाहर नहीं जा सकते है ऐसे वक्त में पैरेंट्स के लिए एक चुनौती बन गया उनको घर पर संभालना ।इसको ध्यान में रखते हुए

 

 

 

पैरेंट्स

यूनाइटेड नेशन्स चिल्ड्रेंस फंड (UNICEF) ने टिप्स दिए हैं। यूनिसेफ ने अपने ट्विटर हैंड पर एक विडियो शेयर किया। UNICEF बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सुरक्षा आदि के लिए कार्य करती है।

UNICEF ने अभिभावकों को दिए ये 5 टिप्स:

बच्चों के लिए एक रूटीन बनाएं: 

लॉकडाउन के दौरान बच्चों के साथ मिलकर एक रूटीन बनाएं जिसमें मनोरंजन, पढ़ाई और खेलने जैसी चीजे शामिल हों।

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सुरक्षा:

बच्चे इंटरनेट से काफी कुछ सीखते हैं परंतु सुरक्षा के लिहाज से अभिभावकों को इसका ध्यान रखना चाहिए कि कहीं बच्चा इंटरनेट का गलत इस्तेमाल तो नहीं कर रहा है।

 

बच्चों के साथ करें खुल कर बात:

बच्चे से किसी मुद्दे पर बात करें और यह जानने की कोशिश करें कि उस मुद्दे पर बच्चे को कितना मालूम है। उसके बाद उस मुद्दे से जुड़ी और जानकारी दें। बच्चे की भावनाओं को समझें।

अपना समय लें: 

अपने बच्चों को अगर आप 30 से 40 मिनट पढ़ाना चाहते हैं, तो आप शुरूआत 10 मिनट की क्लास से करें।

स्कूल के संपर्क में रहें:

लॉकडाउन के दौरान आपने बच्चे के स्कूल के संपर्क में रहें। स्कूल के अध्यापकों से बात करते रहें साथ ही उनकी गाइडेंस भी लेते रहें।

 

LIVE TV