‘मेक इन इंडिया’ के तहत पैनासोनिक ने फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर्स के 2 नए मॉडल उतारे

नई दिल्ली। कंज्यूमर अप्लायंसेस कंपनी पैनासोनिक इंडिया ने अपनी टॉप फ्रीजर फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर श्रृंखला में दो नए मॉडल भारतीय बाजार में उतारे हैं। कंपनी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि रेफ्रिजरेटर के ये नए मॉडल हरियाणा के झज्जर संयंत्र में विकसित और निर्मित किए गए हैं।

पैनासोनिक रेफ्रिजरेटर्स

दरअसल 336 लीटर से 307 लीटर क्षमता से लैस इन नए मॉडलों की कीमत 36,000 रुपये 41,000 रुपये के बीच रखी गई है।

कंपनी ने बताया कि ये नए मॉडल 6 स्पीड इन्वर्टर कम्प्रेसर के साथ आते हैं, जिसमें स्मार्ट कूलिंग के साथ अत्याधुनिक ईकोनैवी टेक्नॉलॉजी है, जो ऑप्टिमम कूलिंग परफॉर्मेस के साथ बिजली की बचत में मदद करती है। इसमें वेजिटेबल बॉक्स भी बड़ा दिया गया है और ये रेफ्रिजरेटर विशाल स्टोरेज क्षमतायुक्त है। कंपनी कम्प्रेसर पर 12 साल की वारंटी के साथ तथा रेफ्रिजेटर पर 2 साल की वारंटी दे रही है।

पैनासोनिक इंडिया के प्रमुख (होम अप्लायंसेस) गौरव मिनोचा ने कहा, “बीजी सीरीज के नए मॉडल हरियाणा के झज्जर संयंत्र में निर्मित किए जाने वाले पहले उत्पाद हैं। इससे सरकार के ‘मेक इन इंडिया’ मिशन के प्रति हमारी प्रतिबद्धता मजबूत होती है।

पैनासोनिक ग्राहकों को टेक्नॉलॉजी की दृष्टि से उन्नत और गुणवत्तापूर्ण उत्पाद प्रदान करने के लिए प्रसिद्ध है। नई सीरीज के साथ हम वित्तवर्ष 2018-19 के अंत तक फ्रॉस्ट-फ्री रेफ्रिजरेटर श्रृंखला में 10 फीसदी बाजार हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखते हैं।”

LIVE TV