UNAC में भारत ने गिनवाए कई आतंकी संगठनों के नाम, पाकिस्तान को लेकर कही बड़ी बात

पाकिस्तान पूरे विश्व में अपने आंतकी ठिकानों व उनको मिलने वाली वहीं सुरक्षा को लेकर जाना जाता है। इसी बीच भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में आंतकवाद को लेकर अपनी कड़ा रुख दिखाया। यदि बात करें भारत के स्थायी प्रतिनिधि टीएस तिरुमूर्ति की तो उन्होंने शांति और सुरक्षा कारणों पर अपने देश का पक्ष रखते हुए कहा कि, “यह निर्विवाद तथ्य है कि आतंकवाद मानव जाति के लिए सबसे बड़ा खतरा बना हुआ है। आतंकवाद न केवल मानव जीवन को गंभीर रूप से प्रभावित करता है, बल्कि मानवता की नींव को भी समाप्त कर देता है। इस्लामाबाद, अल-कायदा, इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक और लेवंत जैसे आतंकी समूहों के जरिए हिंसक हमलों को अंजाम देकर अफगानिस्तान में शांति प्रक्रिया को बाधित कर रहा है।”

आगे भारत का पक्ष रखते हुए टीएमस तिरुमूर्ती ने कहा कि,”यह आवश्यक है कि हम उस सहजता को न खोएं जिसके साथ हक्कानी नेटवर्क और उसके समर्थकों, विशेष रूप से पाकिस्तानी अधिकारियों ने दक्षिण एशिया में अल-कायदा, आईएसआईएल के, तहरीक-तालिबान पाकिस्तान आदि जैसे प्रमुख आतंकवादी संगठन के साथ काम किया है। आगे कहा कि सोशल मीडिया ने युवाओं के कट्टरता और आतंकवाद में शामिल होने में योगदान दिया।”

टीएस तिरुमूर्ती ने इसी के साथ कहा कि, “दुनिया इस बात से पूरी तरह वाकिफ है कि ये समूह पाकिस्तान में सुरक्षित ठिकानों से आतंकवादी गतिविधियों को भी अंजाम देता है, जिसमें अफगानिस्तान में हिंसक हमलों के माध्यम से शांति प्रक्रिया को बाधित करना भी शामिल है। हम यह भी कह रहे हैं कि विशेष रूप से कुनार और नंगरहार प्रांतों में अफगानिस्तान के लिए डुरंड रेखा पर अफगानिस्तान में आतंकी समूहों के स्थानांतरण देखे जा रहे हैं।

LIVE TV