डीएम के आदेश की उड़ी धज्जियां, दबंगों ने कर दी प्रधान के पति की पिटाई

रिपोर्ट- अक्षय कुमार शर्मा

बहराइच में दबंगों के हौसले बुलंद है। डीएम के निर्देश पर हो रही खुली बैठक में कोटे की दुकान को हथियाने के प्रयास में लगे दबंग मृतक कोटेदार पुत्र ने अपने कई साथियों के साथ ग्राम प्रधान पति की आज सरेआम जमकर पिटाई की।

मारपीट

प्रधान पति ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाई। कोटेदार पुत्र के दबंगई का ग्रामीणों ने वीडियो भी बनाकर वायरल कर दिया। दबंग कोटेदार साथियों संग मौके से फरार हो गया।

विकास खंड रिसिया के डिहवा ग्राम पंचायत में कोटेदार शाकिर की मौत के बाद कोटे के चुनाव कराए जाने की मांग ग्रामीणों ने डीएम से की थी। कोटे की दुकान को हथियाने के लिए मृतक कोटेदार का पुत्र लगातार दबंगई कर विरोध करने वाले ग्रामीणों को धमका रहा था।

ग्रामीणों ने डीएम माला श्रीवास्तव से भी इस बात की शिकायत की थी। डीएम ने खुली बैठक कर चुनाव कराने निर्देश दिए थे।

सोमवार को डीएम के निर्देश पर खुली बैठक का आयोजन कर कोटे के चुनाव किया जाना था। इस दौरान दबंग कोटेदार पुत्र के समर्थन में कुछ लोग ही मौजूद थे। जबकि प्रतिद्वंद्वी के समर्थन में प्रधान पति के साथ अधिक लोग मौजूद रहे। ये बात दबंग फखरुद्दीन उर्फ रईस को नागवार गुजरी और उसने अपने साथियों संग प्रधान पति पर हमला बोल दिया।

सीनियर-जूनियर आये आमने-सामने, विश्वविद्यालय को बनाया कुरूक्षेत्र

बीच बचाव में आये कई लोगो की पिटाई की। मौके पर भगदड़ मच गई। ग्रामीणों ने सूचना पुलिस को दी इसके बाद दबंग फरार हो गए। फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले में 13 लोगो को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LIVE TV