सीनियर-जूनियर आये आमने-सामने, विश्वविद्यालय को बनाया कुरूक्षेत्र

रिपोर्ट- राहुल कटियार

कानपुर के चन्द्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय में सीनियर छात्रों ने जूनियरों पर हमला बोल दिया। जिससे आधा दर्जन छात्र घायल हो गए। वहीं सीनियर छात्रों ने हॉस्टल में पथराव कर जमकर तोड़ फोड़ की। उन्होंने छात्रावास के शीशे और दरवाजे तोड़ डाले। बवाल की सूचना पर कई थानों को फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस ने उपद्रव करने वाले छात्रों की तलाशी के लिए विश्वविद्यालय परिसर में सर्च अभियान चलाया लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लगे।

pathrav

आपको बता दें कि विश्वविद्यालय परिसर में बने ठाकुर कर्पूरी छात्रावास मे सेकेन्ड इयर के स्टूडेंट रहते हैं जबकि सामने ही तिलक छात्रावास में थर्ड इयर के छात्र रहते हैं। कर्पूरी छात्रावास के पास थर्ड इयर के एक छात्र की सेकेन्ड इयर के छात्र से किसी बात को लेकर बहस हो गयी। जिसके बाद तिलक हॉस्टल के छात्रों ने कर्पूरी हॉस्टल के छात्रों पर हमला बोल दिया।

उन्होंने हॉस्टल पर पथराव किया और जो छात्र उन्हें बाहर मिल गए उन्हे जमकर पीटा। छात्रों ने कर्पूरी छात्रावास में जमकर तोड़ फोड़ की। छात्र तकरीबन आधे घंटे तक छात्रावास में तांडव करते रहे। इस दौरान किसी तरह छिप कर अपने आपको बचाया।

दुष्कर्मियों पर कार्रवाई नहीं, विधानभवन के बाहर परिवार ने किया आत्मदाह का प्रयास

वहीं पुलिस पहुंचने से पहले हमला करने वाले छात्र फरार हो गए। वहीं सेकेन्ड इयर के छात्र घायल छात्र इस घटना के बाद से दहशत में है। विश्वविद्यालय प्रशासन के लोग इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। वहीं पुलिस के अधिकारी कार्रवाई के लिए विश्वविद्यालय के रुख का इंतजार कर रहे हैं।

LIVE TV