UGC Guidelines on College Reopening: बढ़ते टीचिंग घंटों व घटती क्लास की साइज के साथ खुलेंगे कॉलेज/विश्वविद्यालय

देश भर में अनलॉकिंग की प्रक्रिया चल रही है। कुख दिनों पहले कक्षा 11 व 12 के छात्रों के लिए स्कूलों को खोल दिया गया था। जिसके बाद अब कॉलेज व विश्वविद्यालयों को खोले जाने की बात कही जा रही है। जिस को लेकर विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने एक बार फिर कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को खोले जाने के लिए दिशानिर्देश जारी कर दिये हैं। बतादें कि यूजीसी ने जारी किये गये दिशानिर्देश के माध्यम से बताया है कि सभी कॉलेजों व विश्वविद्यालयों को शैक्षणिक सत्र 2020-21 के सिलेबस को पूरा करने के लिए खोला जाएगा। साथ ही कम समय में ज्यादा सिलेबस के कारण टीचिंग के घंटे बढ़ाए जा सकते हैं वहीं सभी की सुरक्षा को देखते हुए कक्षाओं की साइज कम की जा सकती है।

संस्थानों के लिए जरुरी नियम
यूजीसी के द्वारा किए गये यूनिवर्सिटी, कॉलेज रिओपेनिंग गाइडलाइंस 2020 के अनुसार सप्ताह में शिक्षण संस्थान को 6 दिन खोलने की अनुमति दे दी गई है। 6 दिनों कक्षा की इस लिए दी गई है ताकि कम समय में जरुरी सिलेबस को कवर किया जा सके और दिन में कई बैच पढ़ सकें। यूजीसी के मुताबिक कक्षा में सिर्फ 50 फीसद विद्यार्थियों को ही बैठाने की अनुमति दी गई है। कॉलेज व विश्वविद्यालय के किसी भी टीचिंग-नान टीचिंग स्टाफ में यदि कोविड-19 के लक्षण दिख रहे हैं तो उसके लिए परिसर में ही आइसोलेशन की व्यवस्था करनी होगी। साथ ही कोरोना के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना आनिवार्य होगा।

विद्यार्थियों के लिए जरुरी नियम
सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को कोविड-19 से बचाव के नियम पता होने चाहिए साथ ही समाजिक दूरी जैसे महत्वपूर्ण बतों का सख्ती से पालन अवश्य करना होगा। परिसर में प्रवेश करने से पहले सभी को मास्क व किसी अन्य कपड़े से मुंह को कवर करना होगा। खुद को शरीर के साथ मानसिक फिट रखना होगा साथ ही इम्यूनिटी को भी भढ़ाना होगा। यदि आप के सहपाठी में कोविड-19 के शुरुआती लक्षण दिख रहे हों तो उस से भेद-भाव ना करें। उसे इस तनाव से बाहर निकाले व सकार्तमक बाते करें। सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए आरोग्य सेतु एप का प्रयोग

LIVE TV