टाइफाइड फीवर को न करें दर-किनार, अपनाएं ये आयुर्वेदिक उपाय

टाइफाइड फीवरटाइफाइड फीवर को आमतौर पर हमारे घरों में मियादी और मोतीझरा के नाम से भी जाना जाता है। हमारे देश में पूरे जीवन काल में हर इंसान को एक न एक बार टाइफाइड जरुर होता है। टाइफाइड फीवर हर साल ना जाने कितने ही लोगों को मौत के हवाले कर देता है क्योंकि हम उसे आम बुखार मान कर दर-किनार कर देते हैं।

खाने के शौक़ीन लोगों के लिए ही है ये खास चावल, पास नहीं भटकेंगी बीमारियां

यह एक संक्रामक रोग है जिससे हर साल लगभग दो लाख से ज्यादा जाने जाती हैं। टाइफाइड से बचने के लिए आप कुछ घरेलू उपचारों का उपयोग कर सकते हो। जो समय रहते टाइफाइड से ग्रसित इंसान को बचा सकता है।

घरेलू उपाय जानने से पहले जानते हैं कि ऐसे कौन से लक्षण हैं जो टाइफाइड बुखार की तरफ इशारा करते हैं।

टाइफाइड रोग के मुख्य लक्षण हैं:

उल्टी होना, पेचिश और कब्ज, कमजोरी का आना, पेट में दर्द रहना, सिर दर्द तेजी से होना, शरीर में सुस्ती आना, अधिक पसीना आना या अधिक ठंड लगना, बुखार का अचानक से आना, तनाव

चलिए अब जानते हैं की टाइफाइड के बुखार के क्या घरेलू उपचार हैं :

  1. शहद बहुत ही बेहतरीन दवा है टाइफाइड से बचने की। एक कप गर्म पानी में दो से तीन चम्मच शहद को मिलाकर टाइफाइड से ग्रसित इंसान को दिन में दो बार दें। शहद टाइफाइड के संक्रमण को खत्म करता है।
  2. पुदीना बुखार को खत्म करता है। टाइफाइड की वजह से इंसान को कई बार तेज बुखार आने लगता है ऐसे में एक कप पानी में पुदीने और अदरक के पेस्ट को मिला लें और इसका सेवन दिन में दो बार करें।
  3. टाइफाइड के बुखार से परेशान इंसान को तुलसी बहुत ही लाभ दे सकती है। काली मिर्च के पांच दानों और चार तुलसी के पत्तों को पीसकर पेस्ट बनाएं। और इस पेस्ट को पानी के साथ मिलाकर बीमार इंसान को देते रहें। इस प्राकृतिक पेस्ट को रोगी को दिन में तीन बार सेवन कराएं।
  4. लीवर को टाइफाइड पूरी तरह से संक्रमित कर देता है। ऐसे में लहुसन की चार या पांच कलियों को भूनकर रोगी को सुबह खाली पेट सेवन कराएं।
  5. टाइफाइड के मरीज को गाजर का रस देना चाहिए। इसके अलावा वह कच्चे गाजर का भी सेवन कर सकता है।
  6. सेब और अदरक का जूस। यह जूस टाइफाइड को पूरी तरह से ठीक कर देता है। इसके लिए आप अदरक के चूर्ण यानि सौंठ को एक कप सेब के रस में मिलाकर रोगी को दिन में दो बार इस रस को पिलाएं।
  7. टाइफाइड होने की मुख्य वजह है गंदा पानी का सेवन। इसलिए टाइफाइड के मरीज को पानी उबाल कर पीने के लिए देना चाहिए। साथ ही पानी भरपूर मात्रा में भी पीना चाहिए। इससे शरीर को पोषक तत्व मिलते रहते हैं और टाइफाइड का प्रभाव कम होने लगता है।
  8. जितना हो सके टाइफाइड के मरीज को आराम करने दें।शरीर को जितना आराम मिलेगा उतना ही वह टाइफाइड की बीमारी से ठीक होगा।

डेंगू से मौत का ये रहस्य जानकर हो जाएंगे हैरान, अभी तक ज्यादातर लोग थे अंजान

ये कुछ उपचार यकीनन आपकी मदद करेंगे।जैसा कहा जाता है की दुर्घटना से देर भली तो अपने आस-पास और खुद का ध्यान रखें। टाइफाइड का कोई भी लक्षण समझ आता है तो तुरंत जांच कराएं और सतर्क रहें।

LIVE TV