दो दरोगाओं के बीच छिड़ गया विवाद, एक-दूसरे पर तान दी पिस्तौल, पढ़ें पूरा मामला

आगरा के जैतपुर थाना क्षेत्र से बड़ा ही फ़िल्मी मामला सामने आया है, जहाँ पर में दो दारोगाओं के बीच कमरे के किराए को लेकर शुक्रवार रात तकरार हो गई। बात इतनी आगे बढ़ गई कि एक दारोगा ने दूसरे पर पिस्टल तान दी। वो तो शुक्र था कि कमरे में अन्य पुलिसकर्मी मामला शांत कराने के लिए कमरे में मौजद थे। इस घटना की चर्चा आग की तरह कस्बे में फैल चुकी है। लेकिन अधिकारियों तक इसकी बू तक नहीं पहुंची।

जैतपुर थाने में तैनात एसआइ जितेंद्र सिंह के नाम से क्वार्टर दिया हुआ है, जिसमें एक अन्य दारोगा और कुछ सिपाही रहते हैं। सभी पुलिसकर्मी मिलकर किराया देते हैं। कल शाम को जितेंद्र ने सभी से किराया मांगा लेकिन जूनियर दारोगा ने किराया देने से मना कर दिया। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसी बीच जूनियर दारोगा ने अपनी सर्विस पिस्टल निकाल ली और वह जितेंद्र की ओर तान दी।

इसी बीच अन्य पुलिसकर्मी इस विवाद में खलल दाल कर मामले को शांत कराया। अन्य पुलिसकर्मियों ने दोनों को समझा दिया। इसलिए किसी ने कोई शिकायत नहीं की है। सीओ बाह आरपी सिंह का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं है। इस मामले की वे जांच कराएंगे, यदि आरोप सही पाए जाते हैं कि अनुशासनात्‍मक कार्रवाई की संस्‍तुति की जाएगी।

LIVE TV