मुठभेड़ में दो बदमाशों सहित पुलिसकर्मी भी हुआ घायल

रिपोर्ट- अकरम खान 

नोएडा। कासना थाना इलाके में देर रात बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें दो बदमाश घायल हो गए वहीं एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है। रात में अंधेरे का फायदा उठाकर एक बदमाश भी फरार हो गया है। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए बदमाशों से पूछताछ में जुटी है।

ENCOUNTER

ग्रेटर नोएडा कासना इलाका देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा, वजह थी पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़। ग्रेटर नोएडा में लगातार अपराध बढ़ने की वजह से एसएसपी गौतम बुद्ध नगर ने बदमाशों की घेराबंदी का अभियान शुरू किया हुआ था जिसमें कासना थाना इलाके के एटीएस गोल चक्कर के पास रात में पुलिस ने स्विफ्ट डिजायर गाड़ी में सवार तीन बदमाशों की घेराबंदी की। घेराबंदी के बाद पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए वहीं एक बदमाश मौके पर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक सिपाही राशिद भी घायल हो गया है। पुलिस की माने तो मुठभेड़ में घायल हुए सभी बदमाश ग्रेटर नोएडा के कासना थाना इलाके में बुधवार को शिफ्ट डिजायर गाड़ी लूट कर फरार हो गए थे।

मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार बदमाश अब से पहले भी इलाके में कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। मुठभेड़ के बाद जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए दरअसल बदमाश इलाके में बने अवैध पीजी को अपने अड्डे के तौर पर इस्तेमाल कर रहे हैं यहीं से ये बड़ी वारदातों को अंजाम देकर पलभर में पुलिस की नजरों से ओझल होकर छुप जाते हैं। अवैध पीजी पर जिला प्रशासन के सुस्त रवैये का फायदा ऐसे अपराधी उठाते हैं।

यह भी पढ़े: उच्च स्तरीय जांच टीम ने किया खुलासा, इस वजह से गिरा बस्ती फ्लाईओवर

गिरफ्त में आए बदमाश हंसराज चौधरी का भाई भी कासना थाना इलाके के बीटा वन सेक्टर में पीजी चलाता है और यही बदमाश अपना ठिकाना बनाए हुए थे। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद बीटा वन के पीजी में छापा मारा जिसके बाद पुलिस ने वहां से अवैध हथियार बरामद कर लिए है। ऐसे में साफ है कि इलाके में बने अवैध पीजी भी अब बदमाशों की शरणस्थली बनते जा रहे हैं जिसे लेकर एसएसपी गौतम बुद्ध नगर ने सख्त निर्देश देते हुए इलाके में बने अवैध पीजी हाउस की चेकिंग के निर्देश भी दिए हैं। फ़िलहाल गिरफ्त में आए बदमाशों से पूछताछ कर उनकी क्राइम हिस्ट्री खंगालने में जुटी है।

LIVE TV