श्रीनगर में लश्कर के दो संकर आतंकी गिरफ्तार, जानें किसे कहते हैं संकर आतंकी

श्रीनगर में सोमवार को प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयब के दो हाईब्रीड आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके गिरफ्तारी के साथ हथियार एवं गोला-बारूद भी बरामद की है।

पुलिस अधिकारी के मुताबिक हाइब्रिड आतंकवादी वो आतंकवादी होते हैं, जो अधिसूचित नहीं होते हैं, लेकिन आतंकी मंसूबों के प्रति सहानुभूति रखते हैं और वे अपने आकाओं द्वारा दिए गए काम के अनुसार लक्षित हमले करने के लिए पर्याप्त रुप से प्रशिक्षित होते हैं। ये आतंकवादी वारदात को अंजाम देने के बाद वे सामान्य जीवन जीने लगते हैं और अगला काम मलने का इंतजार करते हैं।

पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट करते हुए कहा कि श्रीनगर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयब के दो स्थानीय हाइब्रीड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है।

पकड़े गए आतंकियों के पास आपत्तिजनक सामग्री 15 पिस्तौल, 30 मैगजीन, 300 गोलिया और एक साइलेंसर समेत कई हथियार व गोला-बारुद बरामद किए गए हैं। टीआरएफ या द रेजिस्टेंस फ्रंट लश्कर से संबद्ध एक संगठन है। कुमार इन आतंकियों को खिलाफ मामला दर्ज कर जांच किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धी है।

LIVE TV