ट्विटर जल्द ला रहा है नया ‘नोट्स’ फीचर, यूज़र्स लंबे लेख लिख सकेंगे, शेयर कर सकेंगे लिंक भी

ट्विटर इंक लगातार यूजर्स के लिए नए फीचर लाने पर काम कर रहा है और अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने बताया है कि वह ‘नोट्स’ नाम के एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। इस फीचर से यूजर्स लंबे टेक्स्ट को लिंक के तौर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर कर सकेंगे।

आपको बता दें कि लॉन्ग-फॉर्म फीचर का परीक्षण लेखकों के एक छोटे समूह द्वारा किया जा रहा है और ट्विटर ने इसके बड़े पैमाने पर रोल-आउट के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। कंपनी के पास वर्तमान में ट्वीट्स पर 280-वर्ण की सीमा है, एक ऐसी सुविधा जिसका परीक्षण लगभग पांच साल पहले शुरू हुआ था।

TechCrunch : टेकक्रंच की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक ‘ट्विटर नोट्स’ फीचर की जानकारी सामने आई है। ऐसा लगता है कि इस फीचर की मदद से यूजर्स अब ट्विटर पर निबंध जैसी लंबी पोस्ट कर सकेंगे और माना जा रहा है कि यह एक तरह का ब्लॉग पोस्ट होगा।

जिसे यूजर्स ट्विटर पर पब्लिश कर सकेंगे और उसके बाद प्रकाशन आप इस लिंक को कहीं भी साझा कर सकते हैं। आपको बता दें कि ट्विटर नोट्स की पहली झलक इसी साल मई में देखने को मिली थी, जब ऐप रिसर्चर जेन मनचुन वोंग ने एक ट्वीट पर इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया था।

Edit फीचर पर भी चल रहा है काम
बता दें कि अप्रैल में, ट्विटर ने यूज़र्स को ये कहकर चौंका दिया था कि वह आने वाले महीनों में एक नई एडिट फीचर की टेस्टिंग शुरू कर देगा, जिसका इंतज़ार यूज़र्स कई सालों से कर रहे हैं।

LIVE TV