Twitter में जल्द आने वाला है ये नया बदलाव, अब बिना फॉलो किये ही मिलेंगे अपडेट…
Twitter अपने प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को शानदार अनुभव देने के लिए पिछले कई महीने से नए-नए फीचर्स जारी कर रहा है। कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट आई थी कि ट्विटर जल्द ही ट्वीट एडिट करने का फीचर देने वाला है।
वहीं अब खबर है कि ट्विटर जल्द ही सब्सक्राइब टू कंवर्सेशन फीचर जारी करने वाला है।
इस फीचर का फायदा होगा कि आप किसी को बिना फॉलो किए उसके ट्वीट का नोटिफिकेशन पा सकेंगे। ट्विटर का यह फीचर एक तरह से किसी को फॉलो करने का ही दूसरा तरीका है।
इस फीचर के बाद आप किसी भी ट्वीट का बिना लाइक और रिप्लाई किए भी उसके बारे में अपडेट ले सकेंगे।
PM नरेंद्र मोदी बायोपिक में नए लुक में नजर आयेगे विवेक ओबेरॉय
इसके लिए आपको सिर्फ सब्सक्राइब बटन पर क्लिक करना होगा। जेन मनचुन वोंग (Jane Manchun Wong) ने ट्विटर के इस फीचर को देखा है और उन्होंने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।
बता दें कि जेन को सोशल मीडिया के नए फीचर्स के ट्रैक करने का शानदार रिकॉर्ड है। जेन की ट्रैकिंग के कुछ दिन बाद ही सोशल मीडिया कंपनियां आधिकारिक तौर पर फीचर को जारी करती हैं।