
नई दिल्ली| टीवीएस मोटर कंपनी ने ज्यूपिटर ग्रैंडे स्कूटर को भारत में लॉन्च कर दिया है। नई टॉप-स्पेक टीवीएस ज्यूपिटर ग्रैंडे दो वेरिएंट में उपलब्ध होगी, जिसमें ड्रम और डिस्क वेरिएंट शामिल है। ड्रम वेरिएंट की कीमत 55,936 रुपए और डिस्क वेरिएंट की 59,648 रुपए रखी गई है।
टीवीएस ज्यूपिटर ग्रैंडे के कुछ नए फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलाइट, सेमि-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर, नए सीट कवर और डिस्क ब्रेक वेरिएंट में डायमंड कट अलॉय व्हील भी शामिल है।
इसके अन्य महत्वपूर्ण फीचर्स की ओर देखें तो इसमें एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप, रिवर्स फ्यूल इंडिकेटर, अंडर सीट मोबाइल चार्जर, पार्किंग ब्रेक और पास लाइट स्विच शामिल है। एडिशनल और नए फीचर्स के अलावा मैकेनिकली स्कूटर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
टीवीएस ज्यूपिटर ग्रैंडे में 109 सीसी का सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो कि 8 बीएचपी की पावर और 8 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। टीवीएस ज्यूपिटर ग्रैंडे स्कूटर के दोनों पहियों में 12-इंच के ट्यूबलेस टायर्स लगे हैं।
सस्पेंशन के लिए इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में मोनोशॉक लगा है। स्कूटर के दोनों पहियों में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगा है वहीं डिस्क वेरिएटं में पीछे की तरफ 220 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक मिलता है।
यह भी पढ़ें: नोकिया यूज़र्स के लिए Android 9.0 का अपडेट हुआ रोल आउट, जानें कौन से फ़ोन होंगे शामिल
बता दें कि टीवीएस ज्यूपिटर भारत में पहले से ही बहुत लोकप्रिय है और अब कंपनी ने इसमें टीवीएस ज्यूपिटर ग्रैंडे नाम से एक नया टॉप-स्पेक एडिशन जोड़ दिया है। इसके अबी तक के सब वेरिएंट की मिला दें तो स्कूटर अब कुल चार वेरिएंट में उपलब्ध है जिसमें बेस, VX, क्लासिक और ग्रैंडे शामिल है।