TVS मोटर की बिक्री 16 फीसदी बढ़ी, जश्‍न और खुशी में न्‍यूनतम मूल्‍यों के साथ तोड़ेगा सबकी कमर

TVS मोटरनई दिल्ली। टू-व्हीलर्स की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 15.6 फीसद की बढ़त के साथ मई 2017 में 275,426 यूनिट्स बेचीं हैं, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 238,320 यूनिट्स बेची थीं। घरेलू टू-व्हीलर्स की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने 16.3 फीसद की बढ़त के साथ 240,527 यूनिट्स बेची हैं, जबकि इससे बीते वर्ष कंपनी ने 206,886 यूनिट्स बेची थीं।

टू-व्हीलर निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 16 फीसद की बढ़त देखी गई है। मई 2017 में कंपनी ने 282,007 यूनिट्स बेची हैं, जबकि इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 243,783 यूनिट्स बेची थीं।

स्कूटर्स और मोटरसाइकिल्स की बिक्री

टीवीएस मोटर्स के स्कूटर्स की बात करें तो कंपनी ने 30.9 फीसद की बढ़त के साथ मई महीने में 85,681 यूनिट्स बेची हैं, जबकि मई 2016 में कंपनी ने 65,434 यूनिट्स बेची थीं। मोटरसाइकिल की बिक्री की बात करें तो कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले 22.3 फीसद की ग्रोथ के 118,014 यूनिट्स की बिक्री की है। इससे बीते वर्ष कंपनी ने 96,485 यूनिट्स की बिक्री की थीं।

नाबालिग ने पाकिस्‍तान के लिए लिखी ऐसी बात कि देश नहीं…दुनिया में पसरा सन्‍नाटा, हुआ गिरफ्तार

टीवीएस मोटर्स का निर्यात

टीवीएस मोटर्स के कुल निर्यात की बात करें तो कंपनी ने मई 2016 की 35,545 के मुकाबले 14.3 फीसद की बढ़त के साथ मई 2017 में 40,617 यूनिट्स का निर्यात किया है। टू-व्हीलर्स के निर्यात की बात करें तो मई 2016 की 31,434 यूनिट्स के मुकाबले 11.0 फीसद बढ़त के साथ मई 2017 में 34,899 यूनिट्स का निर्यात किया है।

थ्री-व्हीलर्स की बिक्री

कंपनी के थ्री-व्हीलर के बिक्री की बात करें तो 20.5 फीसद की बढ़त के साथ मई 2017 में 6,581 यूनिट्स की बिक्री की है। इससे बीते वर्ष समान अवधि में कंपनी ने 5,463 यूनिट्स बेची थीं।

LIVE TV