लॉकअप के विजेता बने मुनव्वर फारूकी, 20 लाख कैश के साथ जीता मारूति एर्टिगा कार
( रितिक भारती )
कंगना रनौत का पहला रियलिटी शो ‘लॉकअप (Lock Upp)’ इस साल फरवरी में रिलीज होने के बाद से काफी लोकप्रियता हासिल कर चुका है। ‘लॉकअप’ वर्तमान में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला डिजिटल रियलिटी शो है। कंगना रनौत के रियलिटी शो ‘लॉकअप सीजन 1’ को उसका विनर मिल गया है। स्टैंडअप कमीडियन मुनव्वर फारूकी ने यह शो जीत लिया है।

शनिवार रात को ग्रैंड फिनाले में विनर के तौर पर मुनव्वर फारूकी के नाम की घोषणा हुई। उन्होंने पायल रोहतगी को लॉक अप सीजन 1 में पछाड़कर यह जीत हासिल की है। मुनव्वर को विलिंग ट्रॉफी के साथ ही 20 लाख रुपये कैश प्राइज, एक मारुति एर्टिगा कार और इटली का ट्रिप प्राइज में मिला है। शो के टॉप-5 फाइनलिस्ट में से प्रिंस नरूला शिवम शर्मा, अंजलि अरोड़ा और आजमा फल्लाह भी थे। ग्रैंड फिनाले में आखिरकार शो के पहले सीजन को इसका विनर मिल गया जो कि मुनव्वर फारूकी हैं।

इंस्टाग्राम पर मुनव्वर फारूकी का ट्रॉफी लेते हुए वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसके बाद लोग कंगना को अनबायस्ड बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि एक होस्ट के तौर पर उन्होंने कभी किसी के साथ पक्षपात नहीं किया। यूजर्स लिख रहे हैं कि शो में पायल को नहीं बल्कि मुनव्वर फारूकी को जीता कर साबित कर दिया कि वो किसी के साथ नाइंसाफी नहीं करती।

कौन है मुनव्वर फारूकी।
28 जनवरी 1992 को मुनव्वर फारूकी का जन्म गुजरात, जूनागढ़ के एक मुस्लिम परिवार में हुआ था। मुनव्वर का पूरा नाम मुनव्वर इकबाल फारुकी है। मुनव्वर का परिवार 2002 में हुए दंगों की वजह से गुजरात को छोड़कर मुंबई आ गया था। जिस वक्त मुनव्वर का परिवार मुंबई आया था उस समय उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं थी। परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के चलते मुनव्वर ने महज 17 साल की उम्र में काम करना शुरू कर दिया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर ने स्कूल की पढ़ाई के साथ-साथ बर्तन की दुकान में भी काम किया था।
आपको बता दें कि कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ ने 27 फरवरी 2022 से ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर पर लाइव स्ट्रीमिंग शुरू की थी। ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर अपने-अपने प्लेटफॉर्म पर लॉकअप को 24×7 लाइव-स्ट्रीम करते हैं और दर्शकों को कंटेस्टेंट के साथ सीधे बातचीत करने की परमिशन देते हैं। इस शो को ‘बिग बॉस’ का कॉपी भी कहा गया था, लेकिन अपने अलग कंटेंट की वजह से इस शो ने तेजी से फैंस के बीच अपनी खास जगह बनाई।