आईएस में शामिल तुर्की महिला को मौत की सजा

बगदाद। आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) में शामिल होने के लिए इराक की एक अदालत ने सोमवार को तुर्की की एक महिला को मौत की सजा और दस अन्य विदेशी महिलाओं को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

रूस में चर्च से निकल रहे लोगों पर गोलीबारी, 4 की मौत

इस्लामिक स्टेट

इराक की शीर्ष न्यायिक परिषद के प्रवक्ता ने बताया, “केंद्रीय आपराधिक न्यायालय ने तुर्की की नागरिकता प्राप्त एक महिला को फांसी पर लटका कर मौत की सजा सुनाई और विभिन्न देशों की दस महिलाओं को आजीवन कारावास की सजा दी।”

NASA के हाथ लगी बड़ी सफलता, वो दिन दूर नहीं जब ‘दूसरी पृथ्वी’ पर शिफ्ट करेंगे लोग!

एक समाचार एजेंसी ने प्रवक्ता अब्दुल सत्तार अल-बिराक्दार के हवाले से बताया है कि सभी अभियुक्तों की सजा आरंभिक दौर में है और ये आदेश अपीलीय अदालत द्वारा पुनरीक्षण के अधीन हैं।

जनवरी में अदालत ने एक जर्मन महिला को चरमपंथी गुट में शामिल होने और उसे आपराधिक कार्यो को अंजाम देने में लॉजिस्टिक मदद पहुंचाने के लिए मौत की सजा सुनाई थी। उसे इराकी सुरक्षा बल पर हमला करने में भागीदारी के लिए भी दोषी करार दिया गया था।

इराक और पड़ोसी देश सीरिया के बड़े भूभाग पर आईएस के कब्जा करने के दौरान इस आतंकी गुट में हजारों लड़ाकू व समर्थक शामिल हुए थे, जो विभिन्न देशों के नागरिक थे।

देखें वीडियो :-

LIVE TV