मुंबई : विद्या बालन की अपकमिंग फिल्म तुम्हारी सुलु का पहला गाना लॉन्च हो चुका है. यह गाना विद्या और मानव कौल पर फिल्माया गया है. इस गाने के बोल ‘बन जा मेरी रानी’ हैं. इस गाने को अपनी आवाज से गुरु रंधावा ने सजाया है.
14 अक्टूबर को इस फिल्म का बेहतरीन ट्रेलर लॉन्च हुआ था. फिल्म का ट्रेलर इसके टीजर से भी ज्यादा मजेदार है. ट्रेलर में सुलोचना (सुलु) के किरदार में नजर आई विद्या की आवाज आपको मदहोश कर रही है. फिल्म के ट्रेलर में आर जे मलिष्का और नेहा धूपिया भी नजर आई हैं.
गाने में विद्या अपने पति को ऑफिस से बुला रही हैं. उसके बाद वह उन्हें अपनी दिलकश अदाओं से घायल करने की कोशिश करती हैं.
यह भी पढ़ें : हिना खान का सीरियल से पत्ता साफ, टीवी की इस बहू ने किया रिप्लेस
इस फिल्म के डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी हैं. विद्या इस फिल्म में एक हाउसवाइफ की भूमिका निभा रही हैं, जिसे रेडियो सुनने के साथ रेडियो के कई कॉन्टेस्ट में हिस्सा भी लेती रहती है. विद्या की लाइफ में ट्विस्ट तब आता है जब उन्हें रेडियो जॉकी बनने का मौका मिलता है. उसके बाद शुरू होता है विद्या का धमाकेदार सफर. इस सफर में विद्या को मजा तो आता है लेकिन उनकी जिंदगी में कई बदलाव भी आते हैं.
The 1st song from #TumhariSulu is out. Here’s #BanJaRani? by @GuruOfficial: https://t.co/YIta1Hdt5I@Manavkaul19 @EllipsisEntt @TSeries
— vidya balan (@vidya_balan) October 16, 2017