मंबई। कौन बनेगा करोड़पति- 9 के नए प्रोमो को झटका दे दिया था। नया प्रोमो दर्शकों के लिए ट्विस्ट लेकर आया था। KBC 9 के प्रोमो के मुताबिक आने वाले समय में शो को बिग बी की बजाय अभिषेक बच्चन होस्ट करने वाले थे। अब इस प्रोमो का पूरा सच सामने आ गया है।
सोनी पर रात 9 बजे टेलिकास्ट होने वाला अमिताभ बच्चन का शो हर किसी का पसंदीदा है। लंबे समय से दर्शकों को इस शो की वापसी का इंतजार था। शो के आने की खबर से हर कोई बहुत खुश था लेकिन इस नए प्रोमो ने लोगों की नींद उड़ा दी थी।
यह भी पढ़ें: #hindidiwasspecial: इन फिल्मों ने दिया राष्ट्र भाषा पर ज़ोर
प्रोमो में अमिताभ और अभिषेक रैप स्टाइल में कहते नजर आए थे, ‘न्यू-न्यू सीजन है ध्यान लगाकर देख, केबीसी अब होस्ट करेगा आपका अभिषेक।’ अब इसका पूरा मामला सामने आ गया है। इस प्रोमो से जुड़ी नई खबर दर्शकों के लिए राहत की सांस लेकर आई है।
यह भी पढ़ें: मुंह दिखाई के बाद अपनी आवाज से मदमस्त कर रहीं ‘सुलू’, टीजर लॉन्च
बता दें, अभिषेक इस शो में बतौर कंटेस्टेंट आने वाले हैं। वह यहां अपनी फुटबॉल टीम के प्रमोशन के लिए आएंगे। अभिषेक इंडियन सुपर लीग की टीम चेन्नई एफसी के मालिक हैं। इतना ही नहीं वह ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब के कैप्टन भी हैं।
हालांकि इसके बावजूद सवालों के दौरान जूनियर फुटबॉल से जुड़े सवालों में जूझते हुए नजर आए। इस पर खुद बिग बी ने भी हैरानी जताई। शो में बिग बी और जूनियर बच्चन के साथ वाला ये एपिसोप 15 सितंबर को टेलिकास्ट होगा।