ट्रंप ने पलटा ओबामा का फैसला, नेचर रिजर्व के पास होगी खुदाई

अमेरिकी राष्ट्रपतिवाशिंगटन| अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने मिनेसोटा के नेचर रिजर्व की सीमा के पास तांबे और निकल के खनन के लिए पट्टे देने का निर्णय किया है जिसके साथ ही पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रशासन द्वारा इस इलाके में खनन पर लगाया गया प्रतिबंध हट गया है। प्रशासन ने शनिवार को घोषणा कर कहा कि नए ठेके चिली की खनन क्षेत्र की कंपनी एंटोफागास्ता पीएलसी की सहायक ट्विन मेटल्स मिनेसोटा की योजनाओं का रास्ता साफ करेगी।

अमेरिकी राष्ट्रपति का फैसला

एंटोफागास्ता पीएलसी का स्वामित्व चिली के अरबपति एंडोरिको लुक्सिक के पास है। कंपनी इससे पहले भी तांबे और निकल के खनन के लिए परियोजना पेश कर चुकी है।

वहीं, दो वर्ष पहले ओबामा सरकार ने खूबसूरत बाउंडरी वॉटर्स कनोए एरिया वाइल्डरनेस को अम्लीय दूषित तत्वों से बचाने के लिए खनन परियोजनाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था।

यह भी पढ़ें : जिस घर में लगी यह शापित पेंटिंग, वहां का हुआ बुरा हाल

अमेरिकी मीडिया ने यह भी बताया कि ट्रंप की बेटी इवांका और उनके पति जैरेड कुशनर ने लुक्सिक से एक महीने के लिए 15,000 डॉलर में एक घर किराए पर लिया था।

इन दोनों के संबंधों के बारे में पूछे जाने पर एक अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि खनन के पट्टों और घर के किराए के बीच किसी भी प्रकार संबंध नहीं है।

यह भी पढ़ें : अंतरिक्ष में घमासान, अपने ही वंशजों को निगल रहे तारे

ट्विन मेटल्स मिनेसोटा ने एक बयान में ट्रंप प्रशासन के फैसले का स्वागत करते हुए इसे अमेरिकी खनन परियोजनाओं में निवेश की निश्चितता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम करार दिया है।

ट्विन मेटल्स मिनेसोटा ने 2.8 अरब डॉलर से अधिक का निवेश और 650 नौकरियों का निर्माण करने का वादा किया।

LIVE TV