जिस घर में लगी यह शापित पेंटिंग, वहां का हुआ बुरा हाल

द क्राईंग ब्वॉय

नई दिल्ली। पेंटिंग एक ऐसी कला है जो देश-विदेश हर जगह मशहूर है। अधिकतर लोगों को अपने घरों की दीवारों पर पेंटिंग लगाने का शौक होता है। जहां पेटिंग को घर की रौनक और सकारात्मक ऊर्जा के लिए लगाया जाता है वहीं एक पेंटिंग ऐसी है जिसके बारे में सुनकर आपके भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे।

जी हां, हम बात कर रहें है इटली के मशहूर चित्रकार जियोवनी ब्रागोलिन की बनाई हुई पेंटिंग के बारे में। दरअसल 1985 में ब्रागोलिन ने एक पेंटिंग बनाई थी जिसका नाम था ‘द क्राईंग ब्वॉय’। ब्रागोलिन ने सिर्फ यह पेंटिंग नहीं बनाई बल्कि इसकी पूरी सीरीज़ भी तैयार की थी।

द क्राईंग ब्वॉय

1985 के दशक में इटली के लोगों द्वारा यह पेंटिंग इतनी ज्यादा पसंद की गई कि उसकी 50,000 कॉपी बनाई गईं। लेकिन इतनी तरक्की पाने के बाद भी यह पेंटिंग लोगों के लिए बेहद मनहूस निकली।

यह भी पढ़ेें-अंतरिक्ष में घमासान, अपने ही वंशजों को निगल रहे तारे

जिन लोगों ने भी इस पेंटिंग को खरीदा और अपने घरों की दीवारों पर सजाया, उन सभी घरों में हादसे का सिलसिला शुरू होने लगा। खबरों के मुताबिक, फायर बिग्रेड ने दावा किया था कि उसने जिस भी घरों में अपने टीम के साथ आग बुझाई उन सभी घरों के दीवार पर ‘द क्राईंग ब्वॉय’ पेंटिंग मौजूद थी।

फायर बिग्रेड ने यह भी बताया कि घर का सारा सामान जल गया होता था लेकिन कहीं भी ये पेंटिंग नहीं जली। इन सारी बातों को देखते हुए लोग इस पेंटिंग को शापित मानने लगे। पेंटिंग का खौफ इतना ज्यादा बड़ गया कि लोगों ने इसे अपने घरों में रखना तक बंद कर दिया। साथ ही लोगों ने इस पेंटिंग को हैलोवीन बोन फायर में जला दिया। हैरानी की बात तो यह है कि हैलोवीन बोन फायर में इस पेंटिंग को जलाने के बाद से हादसों में काफी हद तक कमी आने लगी।

LIVE TV