फ्लोरिडा स्कूल गोलीकांड पर भड़के ट्रंप, जमकर ली FBI की क्लास

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (एफबीआई) पर जमकर बरसे हैं। उन्होंने कहा कि एफबीआई फ्लोरिडा स्कूल में गोली मारने वाले निकोलस क्रूज के बारे में सूचना मिलने पर भी आगे कार्रवाई नहीं कर सकी, जो ‘बहुत दुखद’ है।

ईरान में बड़ा हवाई हादसा, 66 यात्रियों से भरा प्लेन क्रैश

फ्लोरिडा स्कूल

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एफबीआई ने कहा है कि वह 19 वर्षीय क्रूज के बारे में मिली सूचना पर कार्रवाई करने में विफल रही है। क्रूज ने 14 फरवरी को मार्जरी स्टोनमैन डग्लस स्कूल पार्कलैंड में 17 लोगों की हत्या कर दी थी।

इस गोलीबारी ने बंदूक रखने के नियमों को कड़ा करने की मांग को फिर से तेज कर दी है। शनिवार को फोर्ट लॉडरडेल पर एकत्र होकर छात्र-छात्राओं ने ट्रंप व दूसरे सांसदों की मामले में कोई कदम नहीं उठाने को लेकर निंदा की।

इजरायल ने गाजा में हमास के सैन्य ठिकानों पर किए हमले

लेकिन, ट्रंप ने इसका दोष एफबीआई पर मढ़ दिया। ट्रंप ने कहा कि एफबीआई अपना ज्यादा से ज्यादा समय उनके राष्ट्रपति चुनाव अभियान की जांच को ही दे रहा है।

राष्ट्रपति ने शनिवार को ट्वीट किया, “दुखद है कि फ्लोरिडा स्कूल शूटर से जुड़े सभी संकेतों को एफबीआई देख नहीं सकी।”

उन्होंने कहा, “यह स्वीकार्य नहीं है। वे ज्यादा से ज्यादा समय ट्रंप अभियान में रूसी मिलीभगत को साबित करने में खर्च कर रहे हैं जबकि इसमें कोई मिलीभगत नहीं है। (एफबीआई) जरूरी चीजों की तरफ लौटिए और हम सभी को गौरवान्वित कीजिए।”

सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, एफबीआई ने स्वीकार किया है कि गोलीबारी से पहले क्रूज से जुड़ी दो सूचनाएं मिली थीं। इसमें से एक 5 जनवरी को क्रूज के करीबी ने कॉल कर सूचना दी थी। एफबीआई ने कहा कि वह इस पर कार्रवाई करने में विफल रही।

देखें वीडियो :-

LIVE TV