तेलंगाना में टीआरएस सरकार वेंटिलेटर पर है और सरकार गिर जाएगी- बीजेपी प्रदेेश अध्यक्ष बंदी संजय कुमार

तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद बंदी संजय कुमार ने तेलंगाना सरकार पर हमला करते हुए कहा है कि राज्य सरकार ‘वेंटिलेटर’ पर है और जल्द ही यह सरकार ‘गिर’ जाएगी। यह बात उन्होंने पदयात्रा निकालने के बाद जनता को संबोधित करते हुए कही।

तेलंगाना विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी फुल एक्टिव नजर आ रही है। तेलंगाना बीजेपी के अध्यक्ष बंदी संजय कुमार ने तेलंगाना सरकार बड़ा हमला बोला है और दावा किया है कि टीआरएस सरकार ‘वेंटिलेटर’ पर है। उन्होंने कहा, ‘टीआरएस सरकार वेंटिलेटर पर है और सरकार गिर जाएगी। डंपिंग यार्ड की समस्या लोगों के स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही है। मगर अब इस समस्या के समाधान की जिम्मेदारी भाजपा लेगी। पदयात्रा के बाद मैं खुद यहां आया हूं। अगर यहां के लोगों के प्रति मुख्यमंत्री में जरा भी प्यार और सम्मान होता तो वे इस समस्या की जिम्मेदारी लेते। उन्हें आना चाहिए और तुरंत इसकी जिम्मेदारी लेनी चाहिए।’

सांसद संजय ने आगे कहा, ‘केसीआर ने मेडचल आरटीसी डिपो को गिरवी रख दिया है और वहां शॉपिंग मॉल बना रहे हैं। मैं आपको डंपिंग यार्ड की समस्या के समाधान के लिए तीन बातें बताता हूं। टीआरएस को पकड़ो, उन्हें (सीएम) डंपिंग यार्ड के पास बांधो और भाजपा को सत्ता दो। हम देखेंगे कि डंपिंग यार्ड की समस्या का समाधान कैसे किया जाता है। मुझे कुछ कलेक्टरों और पुलिस अधिकारियों पर शर्म आती है, जो केसीआर की अम्बेडकर के रूप में प्रशंसा करते हैं। केसीआर एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो अंबेडकर द्वारा लिखे गए संविधान का अपमान कर रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘केसीआर परिवार के लिए ईडी का अर्थ है ‘कोविड’ और सीबीआई का अर्थ है ‘पैर में दर्द।’ बोडुप्पल में 7000 फ्लैटों का रजिस्ट्रेशन नहीं है। इस इलाके में 100 बेड वाला कोई अस्पताल या डिग्री कॉलेज नहीं है. जमीन पर लगातार कब्जा हो रहा है. केंद्र सरकार के फंड को डायवर्ट किया जा रहा है और कमीशन के लिए ट्रैक्टर खरीदे जा रहे हैं और इससे वे सैकड़ों करोड़ की संपत्ति बना रहे हैं।’

यूपी के 37 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी, जानिए अपने शहर का मौसम

LIVE TV