TRS सांसद के निवास पर CBI द्वारा पकड़े गए तीन रिश्वतखोर, इनमें से एक निकला सांसद का ड्राईवर

तेलंगाना राष्ट्र समिति के सांसद कविता मलोथ के दिल्ली में सरकारी आवास से केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने ड्राइवर समेत तीन लोगों को रिश्वत लेने के आरोप में हिरासत में ले लिया। इनमें से एक सांसद का ड्राइवर निकला है। बता दें कि सीबीआई अभी तक इस दावे की जांच कर रही है। क्या तीनों आरोपी कविता मलोथ के सहायक थे ? इस सवाल पर अभी भी प्रशन चिन्ह लगा हुआ है।

प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार सीबीआई ने राजिब भट्टाचार्य, शुभांगी गुप्ता और दुर्गेश कुमार को मनमीत सिंह लांबा नाम के एक व्यक्ति से घूस लेते हुए पकड़ा है। सांसद मलोथ ने इस बात कि पुष्टि की है कि उन तीनों आरोपियों में एक उनका ड्राईवर है, जबकि पकड़े गए दो अन्य व्यक्तियों को वो नहीं पहचानती। नई दिल्ली की न्यू गु्प्ता कालोनी में रहने वाले मनमीत सिंह लांबा ने रिश्वतखोरी की शिकायत की थी, जिसके बाद सीबीआई ने रिश्वतखोरों को पकड़ने के लिए यह जाल बुना था।

लांबा के अनुसार भट्टाचार्य ने खुद को मलोथ का पीए बताया करता था। इसके आलावा उसने एमसीडी द्वारा उनके घर को ध्वस्त किए जाने की कार्रवाई से बचाने के लिए रिश्वत मांगी थी जिसके बाद उनकी मुलाकात गुप्ता से कराई गयी थी।

LIVE TV