इन बदलावों के साथ 2019 Triumph Street Twin और Street Scrambler 14 फरवरी को होगी लॉन्च

नई दिल्ली। Triumph Motorcycle भारतीय बाजार में अपनी 2019 Street Twin और Street Scrambler बाइक्स 14 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है।

2019 Triumph Street Twin और Street Scrambler में नए मॉडल के लिए काफी बदलाव किए जाएंगे।बता दें, इसमें कॉस्मैटिक बदलाव के साथ नई टेक्नोलॉजी शामिल की जाएंगी।

Street Twin की कीमत करीब 8 लाख रुपये के आसपास तो वहीं Street Scrambler की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स शोरूम) के नीचे होने की संभावना है। 2019 Triumph Street Twin में समान 900cc ट्विन-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा, जो कि पुराने मॉडल से 18 फीसद ज्यादा पावर देगा। कंपनी ने इसके इंजन को 64bhp और 80Nm के लिए ट्यून किया है। Triumph के मुताबिक यह बाइक हल्के वजनी क्रैंकशाफ्ट, डेड शाफ्ट, बैलेंस शाफ्ट और लाइटर क्लच पर बनी होगी।

वहीं 2019 Triumph Street Scrambler में भी अपग्रेडेड 900 cc का इंजन दिया जाएगा जो मौजूदा मॉडल के मुकाबले 18 फीसद ज्यादा यानी 64bhp की पावर देगा। Street Scrambler को Street Twin के आधार पर बनाया जाएगा, लेकिन इसमें ऑफ-रोड क्षमताएं शामिल की जाएंगी।

इसके साथ ही Street Scrambler के लिए पैरेलेल-ट्विन मोटर को हल्के क्रैंकशाफ्ट, मैग्नेशियम कैम कवर, एक नया लाइटर क्लच और कल्च कवर को अपडेट किया जाएगा। इसके अलावा इसमें राइड-बाय-वायर थ्रोटल कंट्रोल सिस्टम – नए ऑफ-रोड मोड के साथ रोड और रेन दिए जाएंगे। इसके अलावा ऑफ-रोड इस्तेमाल के लिए इसमें स्विचेबल ABS दिया जाएगा।

फिल्म प्रमोशन में क्यों कर रहे रणवीर स‍िंह ऐसी हरकतें, हो रहे बुरीतरह ट्रोल

दूसरे बदलावों में 2019 Triumph Street Twin में KYB से लिया गया नया 120mm ट्रैवल फ्रंट फॉर्क दिया जाएगा। वहीं, ब्रेक्स को फ्रंट डिस्क के लिए फोर-पिस्टन ब्रेम्बो कैपिलर से अपग्रेड किया जा सकता है।

स्ट्रीट ट्विन में दो राइडिंग मोड्स – रेन और रोड के अलावा ABS और ट्रैक्शन कंट्रोल पैकेज भी दिए जा सकते हैं। इसके अलावा Street Twin USB चार्जिंग शॉकेट, LED रियर लाइट, इमोबिलाइजर और टॉर्क असिस्ट क्लच के साथ एक हल्के लिवर फील के साथ आएगी।

LIVE TV