सोनिया को बड़ा झटका, पार्टी के वरिष्ठ नेता ने इस्तीफे के साथ की राजनीति से संन्यास की घोषणा

त्रिपुरा कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। शनिवार को त्रिपुरा कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष पीयूष कांति बिस्वास ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी के साथ ही उन्होंने कहा कि मैं राजनीति से रिटायरमेंट ले रहा हूँ। बिस्वास का कहना है कि ‘मेरे लिए इस पद से इस्तीफा देना बहुत दर्दनाक है। मुझे पार्टी की सेवा करने का मौका देने के लिए मैं सोनिया गांधी का आभारी हूं। मैं राजनीति से संन्यास ले रहा हूं और मुझे अपने पेशे में वापस जाने की खुशी है।’

Image

आपको बता दें कि हाल ही में कांग्रेस की महिला अध्यक्ष सुष्मिता देव ने भी कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था और उन्होंने पश्चिम बंगाल में टीएमसी का दामन थाम लिया है। इस दौरान सुष्मिता देव ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कहा उनका और पार्टी की विचारधारा का काम करने का विजन क्लियर है। पार्टी से मुझे जो भी जिम्मेदारी मिलेगी मैं पूरी निष्ठा से निभाऊंगी।

LIVE TV