तीन तलाक: विपक्ष के रुख से नाराज मोदी, कांग्रेस को बताया ‘मुल्लों’ की पार्टी

नई दिल्ली: तीन तलाक पर कांग्रेस को घेरते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बेहद तगड़ा बयान दिया है. मोदी ने कांग्रेस पार्टी को हमेशा से मुसलामानों का पक्ष लेने वाली पार्टी बताया है.

तीन तलाक पर बोले मोदी

तीन तलाक पर कांग्रेस को घेरते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी हिंन्दुस्तान के मुल्लों की हिमायत कल भी करती थी और आज भी करती आ रही है। उसे मुस्लिम महिलाओं से कोई मतलब नहीं है’।

यह भी पढ़ें : सिद्धरमैया ने यूपी को बताया ‘भुखमरा’, योगी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

शाह बानो केस की याद दिलाते हुए सुशील मोदी ने तीन तलाक के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी को अपने अतीत में झांकने को कहा है। मोदी ने राजीव गांधी का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने अतीत में जो गुनाह किया था. ठीक वही गलतियां अभी भी कर रही है।

यह भी पढ़ें : महात्मा गांधी हत्याकांड : सुप्रीम कोर्ट में बड़ा खुलासा, गोडसे की चौथी गोली से उठ गया पर्दा

चारा घोटाले में लालू प्रसाद यादव को हुई जेल के बारे में चुटकी लेते हुए सुशील मोदी ने कहा कि आरजेडी कह रही लालू के जेल जाने से पार्टी और मजबूत होगी. इस तरीके से हमारा मानना है कि उनके साथ राबड़ी और उनके बेटे तेजस्वी को भी जेल में होना चाहिए ताकि आरजेडी और मजबूत पार्टी होकर उभरे।

LIVE TV