‘गलत काम’ करने वालों से ज्यादा ‘बदलाव’ वाले हुए एड्स का शिकार
नई दिल्ली। हर साल आज ही के दिन यानि कि एक दिसम्बर को मनाया जाता है वर्ल्ड एड्स डे। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगों में एड्स को लेकर फैली भ्रांतियों को दूर करना है। एड्स, HIV (ह्यूमन इम्यूनो डिफिशिएंसी वायरस) संक्रमण की वजह से फैलता है। जहां पहले एड्स का इलाज नहीं किया जा सकता था वहीँ अब मेडिकल साइंस ने इसका भी उपचार ढूंढ निकाला है।
ख़ास बात ये है कि इस बीमारी की दवा बहुत कम लोगों तक पहुंच पाती है जिस वजह से उनकी मौत हो जाती है। 1981 से 2012 तक एड्स के कारण दुनिया भर में लगभग 36 मिलियन लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। आइए वर्ल्ड एड्स डे. पर हम आपको इस बीमारी से जुड़ी कुछ ख़ास बातें बताते हैं जो यकीनन आपको नहीं पता होगी।
यूपी निकाय चुनाव मतगणना LIVE : राम और कृष्ण की नगरी में छाया भगवा
ट्रांसजेंडर्स हुए सबसे ज्यादा AIDS के शिकार
worldbank.org के अनुसार, 2012 के सर्वे में 2.61 प्रतिशत महिला सेक्स वर्कर्स को एड्स हुआ, वहीं पुरुष के साथ सेक्स करने वाले 5.01 प्रतिशत पुरुषों को एड्स हुआ। 5.91 प्रतिशत नशीली दवाओं के इंजेक्शन लगाने वालों को और सबसे ज्यादा 18.80 प्रतिशत ट्रांसजेंडर्स को एड्स हुआ।
HIV पॉजिटिव होना जरूरी नहीं एड्स है
एचआईवी पॉजिटिव होने का मतलब लोग एड्स समझते हैं। लेकिन ऐसा नहीं है। जो एचआईवी पोजिटिव हैं उन्हें एड्स नहीं हुआ है। HIV (ह्यूमन इम्यूनो डिफिशिएंसी वायरस) ऐसा वायरस है जिसकी वजह से एड्स होता है। जिस इंसान में इस वायरस की मौजूदगी होती है, उसे एचआईवी पॉजिटिव कहते हैं।
तमिलनाडु और श्रीलंका में चक्रवाती तूफान ‘ओखी’ का कहर, 11 लोगों की मौत
ये वायरस शरीर में आने पर कमजोरी आने लगती है और कई बीमारियां होने लगती हैं। 8-10 सालों में बीमारियों के लक्ष्ण साफ दिखने लगते हैं। ऐसे में एड्स होने की स्थिति पैदा होती है। HIV पोजिटिव होना और एड्स अपने आप में बीमारी नहीं है। HIV पोजिटिव होने की वजह से शरीर कमजोर हो जाता है और बीमारी से लड़ने लायक नहीं होता। जिसकी वजह से कई बीमारियां लग जाती हैं.
इन वजहों से होता है एड्स
* एक बार इस्तेमाल की जानी वाली सुई को दूसरी बार यूज करने से.
* अनसेफ सेक्स (बिना कनडोम के) करने से.
* इन्फेक्टेड ब्लेड यूज करने से.
* संक्रमित खून चढ़ाने से.
* HIV पॉजिटिव महिला के बच्चे में.