यूपी निकाय चुनाव मतगणना : जानिए कहां से कौन जीता

निकाय चुनावलखनऊ। उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। निकाय चुनाव के मतदानों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है। सुबह करीब 8 बजे काउंटिंग शुरू होने के बाद जीतने वाले प्रत्‍याशियों के नाम सामने आने लगे। चुनाव के नतीजे बीजेपी और कांग्रेस के लिए अहम माने जा रहे हैं।

अपने ही गढ़ में हारे सीएम और डिप्टी सीएम,

डिप्टी सीएम केशव मौर्य के गृह पंचायत में ही बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अपने इलाके में ही झटका लगा है। योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर मंदिर जिस वार्ड नंबर 68 में है, वहां बीजेपी हार गई है।

नतीजों के मुताबिक, नादिरा खातून ने बीजेपी को पटकनी दी। नादिरा ने बीजेपी प्रत्याशी माया त्रिपाठी को 483 वोटों से हराया है। गोरखपुर में बीजेपी ने कुल 27 वार्डों पर बाजी मारी है, सपा 18 वार्डों, बसपा 2, कांग्रेस 2 और निर्दलीय ने 18 वार्डों पर बाजी मारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निकाय चुनावों के लिए प्रचार की शुरुआत अयोध्या से ही की थी। अयोध्या में बीजेपी की जीत हुई है, बीजेपी प्रत्याशी ने ऋषिकेश उपाध्याय ने भारी मतों से जीत दर्ज की। आपको बता दें कि अयोध्या पहली बार नगर निगम बना है। वहीं मथुरा में भी भाजपा का ही मेयर बना है।

पिछले कुछ दिनों से अयोध्या एक बार फिर देश की राजनीति के केंद्र में था। योगी का अयोध्या में भव्य दिवाली मनाना, उसके बाद श्री श्री रविशंकर के राम मंदिर मुद्दे पर मध्यस्थता करना और बार-बार अयोध्या आने से राजनीति गर्म हुई है।

अभी तक आए नतीजों और रुझानों के अनुसार बीजेपी कई सीटों पर आगे है। इनमें इलाहाबाद, वाराणसी, गोरखपुर, लखनऊ, देवबंद और अयोध्या आदि जगह शामिल हैं. वहीं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी अलीगढ़, सहारनपुर, मेरठ में आगे चल रही है।

– इलाहाबाद में बीजेपी की मेयर प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता नंदी अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के विजय मिश्रा से चौदह हज़ार 546 मतों से आगे.

बीजेपी: अभिलाषा गुप्ता नंदी : 27596 वोट

कांग्रेस: विजय मिश्रा : 13050 वोट

सपा: विनोद चंद्र दुबे : 12299 वोट

बीएसपी: रमेश चंद्र केसरवानी : 7603 वोट

– गोरखपुर मेयर पद के लिये 6वें राउंड की वोटिंग तक बीजेपी काफी वोटों से आगे. अभी तक बीजेपी को 45428, समाजवादी पार्टी को 23600 और बीएसपी 11901 वोट.

– पुराने लखनऊ के वार्ड नंबर 104 में रजनीश कुमार गुप्ता जीते, चौथी बार बीजेपी पार्षद चुने गए.

– मुजफ्फरनगर के मतगणना स्थल से लोगों को हटाने पर हंगामा, पुलिस ने लाठीचार्ज किया.

– कानपुर में ईवीएम की टेबल बदलने पर हंगामा हुआ है.

– देवबंद में बीजेपी उम्मीदवार आगे.

– वाराणसी में बीजेपी उम्मीदवार भारी मतों से आगे. BJP की मृदुला जायसवाल को अभी तक 37861 वोट, सपा की साधना गुप्ता को 21665, कांग्रेस की शालिनी यादव को 9624, बसपा की सुधा चौरसिया को 10301 को वोट। अभी तक की गिनती में नोटा में 1261 वोट पड़े।

– लखनऊ में बीजेपी उम्मीदवार संयुक्ता भाटिया आगे. अभी तक BJP को 44,126 वोट, सपा को 28,422, कांग्रेस को 13,258 वोट, बसपा 10,994 वोटो पर आगे

– मुरादाबाद निकाय चुनाव में मेयर परिणाम की गिनती जारी, राउंड 07 तक बीजेपी आगे।

विनोद अग्रवाल – बीजेपी 37036

हाजी यूसुफ अंसारी – सपा 11264

रिज़वान क़ुरैशी – कांग्रेस 6696

लाखन सैनी – बसपा 19544

– अयोध्या नगर निगम चुनाव में अभी तक पार्षद के लिए 10 भाजपा, 11 सपा, 1 कांग्रेस और 4 निर्दलीय जीते।

– वाराणसी के तुलसीपुर वार्ड से कौशल्या देवी कांग्रेस प्रत्याशी विजयी. बीजेपी विधायक सौरभ श्रीवास्तव के घरेलू वार्ड से कांग्रेस विजयी।

– अलीगढ़ में तीसरे राउंड के बसपा हुई आगे, मेयर प्रत्याशी मो. फुरक़ान हुए आगे

राजीव अग्रवाल-27317 भाजपा

मो फुरक़ान-27573 बसपा

मधुकर शर्मा-5553 कांग्रेस

मुजाहिद क़िदवई-3381 सपा

बसपा मेयर प्रत्याशी मो फुरक़ान तीसरे राउंड में 256 वोटों से हुए आगे

– मथुरा में दो चरण के नतीजे सामने –

मोहन सिंह, कांग्रेस- 11214

मुकेश आर्य, बीजेपी- 10974

गोवर्धन सिंह, बीएसपी- 3790

– मेरठ नगर निकाय में बसपा आगे.

बसपा – सुनीता वर्मा 36880

बीजेपी – कान्ता कर्दम 28651

– वाराणसी: लल्ला पूरा वार्ड से सपा के हारून अंसारी विजयी.

– मुरादाबाद निकाय चुनाव में मेयर परिणाम की छठे राउंड की गिनती

हाजी यूसुफ अंसारी – सपा 10438

रिज़वान क़ुरैशी – कांग्रेस 6194

लाखन सैनी – बसपा 17005

विनोद अग्रवाल – बीजेपी 31993

– फिरोजाबाद मेयर पद 6वें चक्र की मतगणना हुई पूरी,

बीजेपी ( नूतन राठौर) को 23756

सपा (सावित्री देवी गुप्ता) को 8973

बसपा (पायल राठौर) को 15509

छठवें चक्र में बीजेपी की नूतन राठौर 8247 वोट से आगे

फिरोजाबाद में चार राउंड की गिनती पूरी। 4th राउंड के बाद में बीजेपी की नूतन राठोर (बीजेपी) 14299, बसपा (पायल राठौर) 12168 को वोट मिले।

– सीतापुर की मिश्रिख नगर पालिका के दो वार्डों का परिणाम घोषित, सीताकुण्ड 4 से अनुराग मिश्र 50 मतों से विजयी, सीताकुण्ड प्रथम से सचिन मिश्र 128 मतों से विजयी घोषित।

-आगरा में बसपा प्रत्याशी दिगंबर सिंह आगे

-अयोध्या नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी आगे, BJP प्रत्याशी ऋषिकेश उपाध्याय को 1110 वोट, सपा को 864 वोट, बीएसपी 346 वोट मिले।

-अमरोहा में अब शुरू हुई गिनती

– चार राउंड की गिनती पूरी होने के बाद सहारनपुर में बसपा आगे

– मुजफ्फरनगर में अभी तक वोटों की गिनती शुरू नहीं हुई

– बरेली में बीजेपी मेयर प्रत्याशी उमेश गौतम आगे

– अलीगढ़ में पहले राउंड के भाजपा मेयर प्रत्याशी डॉ राजीव अग्रवाल आगे,

-राजीव अग्रवाल-9232 भाजपा

-मो फुरक़ान-8315 बसपा

-मधुकर शर्मा-1904 कांग्रेस

-मुजाहिदा क़िदवई-1103 सपा

-हरदोई में बीजेपी को बढ़त, पारुल दीक्षित आगे

-मथुरा में कांग्रेस को शुरुआती बढ़त, पोस्टल वोटों की गिनती जारी।

-मोहन सिंह कांग्रेस- 42

-मुकेश आर्य बीजेपी-25

-गोबरधन सिंह बीएसपी-14

-सहारनपुर में पहले राउंड की गिनती पूरी, बीजेपी के संजीव वालिया आगे। अभी तक बसपा 4951, भाजपा 5157, कांग्रेस 1796 वोटों पर आगे

-बरेली से बीजेपी के उमेश गौतम आगे, दूसरे नंबर पर सपा का उम्मीदवार

-फिरोजाबाद में बसपा प्रत्याशी पायल राठौर आगे, अभी तक बसपा को 6726, बीजेपी 1504, कांग्रेस 161, सपा 370

-झांसी में बसपा प्रत्याशी बृजेंद्र व्यास आगे

-गोंडा नगर पालिका के पोस्टल बैलेट के गिनती में बीजेपी 9, सपा 4, बीएसपी 3, अन्य 1 पर आगे

-बाराबंकी में आधा घंटा बीतने के बाद मतगणना शुरू ना होने नगर पालिका अध्यक्ष पद के गैर भाजपाई प्रत्यशियों एवं समर्थकों ने गेट पर हंगामा किया

-सहारनपुर में बसपा के मेयर पद के प्रत्याशी हाजी फजलुर्ररहमान आगे

-हापुड़ में बीजेपी, कांग्रेस और निर्दलीय में प्रत्याशी बराबरी पर चल रहे हैं।

-वाराणसी में बीजेपी प्रत्याशी 1200 वोटों से आगे

-हमीरपुर में सदर नगरपालिका परिषद से बीजेपी आगे

-मौदहा नगर पालिका परिषद में बसपा आगे

-राठनगर पालिका परिषद से निर्दलीय आगे

-इलाहाबाद में मेयर पद के लिए वोटों की गिनती जारी, डाक मतों की गिनती में 142 वोट पड़े जिसमें से 42 अवैध पड़े हैं। बाकी में से 39 बीजेपी, 18 कांग्रेस, 13 बसपा और 27 सपा को।

– अलीगढ़ में भी बीजेपी का प्रत्याशी आगे, अभी पोस्टल वोटों की गिनती जारी है।

– सहारनपुर में गिनती का पहला राउंड पूरा BJP आगे। पहले राउंड तक बसपा 4951, भाजपा 5157, कांग्रेस 1796, सपा 1659 वोटों पर आगे।

– गोरखपुर में बीजेपी प्रत्याशी सीताराम जायसवाल आगे

– झांसी में नहीं शुरू हो पाई गिनती

– फिरोजाबाद से समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी आगे

– मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद में बीजेपी आगे

– सहारनपुर में बैलेट वोटों की गिनती जारी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद यूपी की सत्तारूढ़ बीजेपी निकाय चुनावों में भी दूसरी पार्टियों का सूपड़ा साफ कर सकती है। फिलहाल पूरी दृष्टि शाम तक साफ़ हो जाएगी।

LIVE TV